चकिया-चंदौली मार्ग पर सड़क किनारे उगी हैं झाड़ियां, दो पहिया वाहनों के लिए हादसों का बनी सबब
सड़क किनारे झाड़ियों की कौन कराएगा साफ-सफाई
आखिर लोक निर्माण विभाग क्यों नहीं देता है ध्यान
भारी वाहनों का हो रहा बड़े पैमाने पर आवागमन
चंदौली जिले के शहाबगंज जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली चकिया-चंदौली मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों किनारों पर बड़े पैमाने पर उगी झाड़ियां और पेड़ दुर्घटनाओं को दावत दे रही हैं। इन झाड़ियों के कारण सड़क संकरी हो गई है। जिससे बड़े वाहन के गुजरते समय चालकों को सामने से आ रहे वाहनों को देखने में दिक्कत होती है। वही आये दिन छोटे बड़े वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग आंख मूंदे बैठा है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की अनदेखी के चलते यह मार्ग अब जानलेवा होता जा रहा है। खासकर बारिश के मौसम में झाड़ियां और तेजी से फैल गई हैं, जिससे सड़क का काफी हिस्सा ढक गया है। इसके चलते स्कूली बच्चों और राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
तियरा गांव के उदय प्रताप सिंह कहते हैं कि इस रोड से रोजाना सैकड़ों गाड़ियां गुजरती हैं। झाड़ियों के कारण आगे का दृश्य साफ नहीं दिखता और दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। दो बार मैं खुद बाल-बाल बचा हूं। विभाग को कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई मुरकौल गांव निवासी विनोद सिंह कहते हैं की हम जब बाजार या बच्चों को स्कूल छोड़ने जाते हैं तो झाड़ियों के बीच से निकलना पड़ता है। कई बार जंगली जानवर और अन्य जहरीले जन्तु भी दिखते हैं। विभाग पूरी तरह लापरवाह है।

करनौल गांव निवासी राजन सिंह कहते हैं की वाहन चलाते वक्त दिक्कत बहुत होती है। सबसे ज्यादा दिक्कत जब भारी वाहन गुजरते हैं तो छोटे वाहन चालक साईकिल सवार गिर कर घायल हो जाते है। अगर समय रहते सफाई नहीं हुई तो कोई बड़ा हादसा होना तय है।

प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की चुप्पी पर उठ रहे सवाल
एकौना गांव निवासी समसाद आंसरी कहते है कि विभाग समय-समय पर रोड की झाड़ियों की छंटाई नहीं कराता, जिससे सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही झाड़ियों की सफाई नहीं कराई गई, तो वे प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






