ऑटो चालक की हत्या के खुलासे के लिए 3 टीमें लगीं, जानिए कैसे अदलहाट से चंदौली पहुंची लाश
​​​​​​​

चकिया कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर गांव के पास मिली लाश के बारे में पुलिस ने पता लगाने की पहल शुरू कर दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक में बताया है कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस की ओर से तीन टीमों का गठन किया गया है।
 

शव की पहचान के बाद परिजनों को दी गयी जानकारी

भाई बोला- सवारी लेकर लंका से अदलहाट गया था भाई

रात में किसी से हुआ था विवाद

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर गांव के पास मिली लाश के बारे में पुलिस ने पता लगाने की पहल शुरू कर दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक में बताया है कि मामले के खुलासे के लिए पुलिस की ओर से तीन टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही ऑटो चालक की हत्या का पता लगा दिया जाएगा।


  allowfullscreen

इस बारे में जानकारी देते हुए चकिया कोतवाली पुलिस ने बताया कि 19 मई को सुबह 5:30 बजे चकिया कोतवाली क्षेत्र के भटवारा कला गांव के ग्राम प्रधान में खेत में एक व्यक्ति की लाश मिले जाने की सूचना दी थी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव की शिनाख्त करने की कोशिश की। बाद में उसकी पहचान आदर्श मिश्रा नाम के ऑटो ड्राइवर की हुई। यह मूल रूप से वाराणसी जिले के रामनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। उसकी मृत्यु की सूचना मृतक के परिजनों को देते हुए इस घटना की जानकारी दी गई।

पुलिस का कहना है कि चकिया अंतर्गत भटवारा कला के ग्राम प्रधान द्वारा थाने पर सूचना दिया गया कि ग्राम भटवारा कला दुलहिया दाई मंदिर के सामने खेत में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है। इस सूचना पर तत्काल थानाप्रभारी चकिया द्वारा मौके पर पहुंकर शव की पहचान करने का प्रयास किया गया। बरामद शव की पहचान 21 साल के आदर्श मिश्रा  पुत्र गिरीश मिश्रा के रूप में हुयी। वह रामनगर इलाके का रहने वाला है। मृतक व उसका भाई आटो चालक हैं। 

इसके बारे में मृतक के भाई द्वारा बताया गया कि आटो चलाते समय मेरे भाई आदर्श से शास्त्री पुल पर मुलाकात हुयी थी, उसने बताया कि आटो स्टैंड लंका से अदलहाट मिर्जापुर के लिए सवारी लेकर जा रहा है। पुन: मृतक के भाई द्वारा रात्रि 21:37 बजे के करीब अपने भाई आदर्श पर फोन किया। इसी दौरान फोन में पीछे से उसके भाई से किसी अज्ञात व्यक्तियों से विवाद करने की आवाज आ रही थी। इसके बाद उससे पुन: बात न होने पर मृतक के भाई द्वारा दिनांक 18 मई 2024 की रात्रि में ही थाना रामनगर में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 

मृतक के परिजन से  प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। थाना चकिया द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा चुकी है। मामले में एसपी डॉ. अनिल कुमार ने घटना के जल्द-जल्द अनावरण हेतु 3 टीमों का गठन किया है, जो हत्या के खुलासे की कोशिश में लग गयी हैं।

 

पुलिस टीम यह जानने की कोशिश करेगी कि अदलहाट के लिए सवारी लेकर जा रहा आदर्श कैसे चंदौली जिले में आ गया और कैसे उसकी हत्या हुयी है।