हाजीपुर गांव के खेत में टेंपो चालक आदर्श की मिली लाश, आदर्श रामनगर से दो दिन पूर्व हुआ था गायब
खेत में टेंपो चालक आदर्श की मिली लाश
हत्या की है आशंका
पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी
चंदौली जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के हाजीपुर गांव के पास खेत में एक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर चकिया कोतवाली पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त की कार्यवाही में जुट गई ।
बता दें कि चकिया कोतवाली के हाजीपुर गांव के समीप दुल्हियादाई मंदिर के सामने खेत में एक युवक का लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। जिसके सिर पर चोट आने के कारण लोगों ने इसकी सूचना तत्काल चकिया पुलिस को दी और चकिया पुलिस मौके पर पहुंची तो शव को कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त की कार्यवाही में जुट गई ।
इस संबंध में चकिया कोतवाली प्रभारी ने बताया कि यह जो लाश मिली है वह एक टेंपो चालक की है जिसकी गुमशुदगी रामनगर थाने में दर्ज हुई है और यह लंका से टेंपो में सवारी लेकर आया था । जिसकी लाश यहां मिली है। हत्या की आशंका को देखते हुए सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*