पुलिस को देख गाड़ी छोड़कर भागे पशु तस्कर, 25 जानवर भी हुए बरामद
सड़क पर गाड़ी खड़ा कर भागा पशु तस्कर
पशु तस्करी के लिए जा रहे जानवर बरामद
चंदौली जिले की अलीनगर पुलिस ने पशु तस्करी के लिए जा रहे जानवरों को बरामद करने में सफलता पाई है और एक कंटेनर से दो दर्जन से अधिक जानवरों को बरामद करते हुए वाहन को सीज कर दिया है। जबकि पशु तस्कर सड़क पर गाड़ी खड़ा करके भागने में सफल रहे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर जब सोमवार को पुलिस के जवान रेवसा झंडा नहर के पास चेकिंग कर रहे थे, तभी एक कंटेनर UP 21 N 9924 पर क्रूरतापूर्वक लादकर बिहार के रास्ते बंगाल में वध के लिए ले जा रहा था, तभी वाहन चेकिंग में लगे जाम को देखते हुए पशु तस्कर कंटेनर को सड़क पर खड़ा करके भाग गए। जब पुलिस ने मौके पर जाकर कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें 25 जानवर बरामद हुए।
अलीनगर पुलिस में बरामदगी के आधार पर अलीनगर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 319/21 दर्ज कर लिया है और अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की है।
जानवरों को बरामद करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के अलावा उपनिरीक्षक ताराचंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल प्रवीनचंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र राम मिश्रा और कांस्टेबल चंदन यादव शामिल थे।
लालमन सोनकर को अरेस्ट करके अलीनगर पुलिस ने भेजा जेल, सिविल जज कोर्ट ने जारी किया था वारंट
सड़क पर गिरायी गयी गिट्टी ने ले ली झुमनिया देवी की जान, पकड़ा गया ट्रक
ट्रैक्टर ट्राली पलटने से आधा दर्जन लोग घायल, 3 की हालत गंभीर