सड़क पर गिरायी गयी गिट्टी ने ले ली झुमनिया देवी की जान, पकड़ा गया ट्रक
जनौली कम्हारी गांव के पास कमालपुर एवती मार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि उसका बेटा बाल-बाल बच गया।
चंदौली जिले के धीना थाना इलाके में जनौली कम्हारी गांव के पास कमालपुर एवती मार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी, जबकि उसका बेटा बाल-बाल बच गया।
जनौली कम्हारी गांव के पास कमालपुर एवती मार्ग पर सड़क पर पड़ी गिट्टी और तेज रफ्तार ट्रक ने बेटे साथ साइकिल से कमालपुर बाजार जा रही महिला की मौत हो गयी। मृतक महिला का नाम झुमनिया देवी (48 साल) की मौत हो गयी जबकि उसका बेटा रामदयाल बच गया।
जानकारी के अनुसार मृतक महिला झुमनिया देवी अपने बेटे के साथ सामान लेने बाजार जा रही थी तभी सड़क बनाने के लिए गिराई जा रही गिट्टी पर फंस कर गिर गयी तो डीएपी लेकर अवहीं सुसाइटी पर जा रही ट्रक की चपेट में आ गयी। मौके पर लोगों ने व पुलिस की मदद से ट्रक नम्बर UP 78 CN 3984 ड्राइबर को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
ट्रैक्टर ट्राली पलटने से आधा दर्जन लोग घायल, 3 की हालत गंभीर
अब जेल भेजे जा रहे हैं सपा के गिरफ्तार नेता, इन धाराओं में पुलिस ने की कार्रवाई
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*