जीजा और साली के अवैध संबंध में पति बन रहा था अड़चन, दोनों ने मिलकर कर दी हत्या
बनारस में हत्या कर चंदौली में फेंकी लाश
लंका पुलिस कर रही है मामले में कार्रवाई
जानिए कैसे खुल रही है प्रेम प्रंपच व हत्या की कहानी
चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह स्थित नेशनल हाईवे के नाले में एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची अलीनगर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। वहीं मामले में लंका थाना पुलिस भी अपने हिसाब से कार्रवाई कर रही है।
बताते चलें कि जीजा और साली का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था जिसमें की पति उन दोनो के बीच अड़चन बन रहा था। शायद इसलिए दोनों ने यह निर्णय किया कि इसको रास्ते से हटा दिया जाए। उसके लिए पत्नी ने अपने ही पति को अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर नेशनल हाईवे स्थित नाले में फेंक दिया।
इसे भी पढ़े...पुलिस हिरासत में पहुंचते ही खुलने लगी कहानी, बताया कैसे हत्या करके ठिकाने लगायी लाश
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी के सीर गोवर्धन निवासी स्वर्गीय मिठाई लाल के पुत्र अनिल यादव के रूप में मृतक की पहचान हुई है। अनिल एक निजी अस्पताल में काम करता था। जो 16 जून को घर से लापता हो गया था, तो परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन की। परंतु उसका कहीं पता नहीं चला तो थक हार के परिजनों ने 19 जून को वाराणसी जिले के लंका थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसे भी पढ़े ...सपा के दिग्गज नेताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, सरकार के दावे को बताया झूठा
मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब अनिल के मोबाइल की कॉल डिटेल्स को खंगाला तो उसकी पत्नी और उसके जीजा पर शक हुआ। उसका जीजा भदोही का रहने वाला है। इन दोनों पर शक होते ही उनकी कॉल डिटेल खोजी तो कहानी का पता चला है।
बताया जा रहा है कि अनिल की शादी चंदौली जिले के बबुरी थाना के बैरी गांव में हुई थी। उसकी बीवी के उसके जीजा के साथ नजदीकी होने की खबरें भी थीं। जिसके कारण इलाके में तरह तरह की बातें फैला करती हैं।
इस संबंध में ग्रामीणों की मानें तो अनिल की पत्नी का जीजा के साथ काफी दिनों से नाजायज संबंध चल रहा था। इसमें आए दिन पति पत्नी में लड़ाई झगड़े भी होते रहते थे। इन दोनों के प्रेम प्रसंग में पति अड़चन बन रहा था, जिस पर दोनों ने उसकी हत्या करने का फैसला किया और हत्या करके शव को नाले में फेंक दिया।
इसे भी देखे ....गर्भवती महिला की मौत के बाद परिवार वालों ने सरकारी अस्पताल पर किया हंगामा
इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी से शेषधर पांडेय ने बताया कि मृतक की पहचान कर ली गई है मृतक वाराणसी के सीर गोवर्धन निवासी स्व. मिठाई लाल के पुत्र अनिल यादव के रूप में हुई है, जो की लंका थाने को भी सूचित कर दिया गया है और मृतक के भाई को बुलाया गया है। पंचायतनामा के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं जीजा के साथ संबंधों की चर्चा के बारे में सीओ अनिरुद्ध सिंह का कहना है कि ये कहानी भी संज्ञान में आयी है। मामला लंका थाने में दर्ज है। इसलिए कार्रवाई वहीं होगी। लाश का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को वहां की पुलिस व परिजनों को सौंप दिया जाएगा।