जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गर्भवती महिला की मौत के बाद परिवार वालों ने सरकारी अस्पताल पर किया हंगामा

हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस द्वारा सारे मामले की जानकारी लेने एवं सच्चाई जानने के जाने के बाद परिजनों को शांत कराने की कोशिश की गयी। परिवार के लोग मौत के बाद मुआवजे की बात करने लगे और कार्रवाई की मांग करने लगे।
 

नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आरोप

केंद्र प्रभारी डॉ कौशल कुमार के द्वारा सही इलाज न करने की शिकायत

काफी देर तक चला हंगामा तो पहुंची पुलिस

पोस्टमार्टम के नाम पर नहीं राजी हुए परिवार के लोग

ऐसे रफा-दफा हुआ मामला

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना क्षेत्र के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक गर्भवती महिला की मौत होने के मामले को लेकर परिजनों द्वारा शव को रख कर हंगामा किया गया । वहीं परिजनों का आरोप है कि मरीज की मौत डॉक्टर की लापरवाही के कारण हुयी है, जिससे महिला और उसके पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गई है। हंगामा की सूचना मिलने पर मौके पर सैयदराजा पुलिस पहुंच गई और मामले को शांत कराने की कोशिश करती रही।

 death of a pregnant woman

बता दें कि महाराजपुर के निवासी कन्हैया मौर्या की पत्नी सरिता (उम्र लगभग 25 वर्ष) की तबीयत खराब होने पर परिजनों द्वारा उसे लगभग 12:00 से 1:00 नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सैयदराजा लाया गया था, जहां नवीन स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ कौशल कुमार ने मरीज के ब्लड प्रेशर हाई होने तथा सांस फूलने के कारण मरीज के खून व पेशाब आदि की जांच कराने के बाद उन्हें सामान्य दवा देकर घर के लिए भेज दिया।  घर जाने के बाद कुछ ही घंटों के अंदर उसकी सांसें फूलने लगीं और मरीज को फिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाते समय रास्ते में ही मौत हो गई।

 death of a pregnant woman

इसके बाद नाराज परिजनों द्वारा उसके शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रखकर हंगामा किया गया और आरोप लगाया गया कि मरीज का नवीन स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ कौशल कुमार के द्वारा ठीक तरीके से इलाज नहीं किया गया। जिससे उसकी व पेट में पल रहे बच्चे की मौत हो गयी।

इसे भी पढ़े ...... नहर में तैरती मिली इस लाश को देख फैली सनसनी, जारी है लाशों के मिलने का सिलसिला

हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची सैयदराजा पुलिस द्वारा सारे मामले की जानकारी लेने एवं सच्चाई जानने के जाने के बाद परिजनों को शांत कराने की कोशिश की गयी। परिवार के लोग मौत के बाद मुआवजे की बात करने लगे और कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस के द्वारा जब मामले में लिखित तहरीर देकर जिला अस्पताल के डॉक्टरों से पोस्टमार्टम कराने व उसके बाद ही कोई कार्रवाई की बात कही गयी तो परिवार के लोग बैकफुट पर आ गए और पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं हुए।  

इसे भी पढ़े ......BHU के छात्र नितेश यादव का शव पहुंचने पर मचा कोहराम, केदारनाथ जाते समय हो गयी थी मौत

 death of a pregnant woman

इस संबंध में मौके पर मौजूद उपनिरीक्षक मनोज राय ने बताया कि परिजनों द्वारा किसी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही न किए जाने के कारण मामला शांत हो गया। शव को सरकारी एंबुलेंस से घर भेजवा दिया गया है। वे  अपने घर ले जाकर कल सुबह अंतिम क्रिया करने की बात कह रहे हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*