सपा के दिग्गज नेताओं ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, सरकार के दावे को बताया झूठा
अच्छी बिजली सप्लाई पर दिया जोर
अस्पताल में दवाओं व सिंचाई के पानी की मांग
भाजपा सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को बताया झूठ का पुलिंदा
चंदौली के समाजवादी पार्टी के जिले के बड़े नेताओं ने कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे से मुलाकात करके जिले के लोगों व किसानों की समस्या से अवगत कराया। सपा नेताओं ने डीएम के सामने खराब बिजली सप्लाई, अस्पताल में दवाओं व सिंचाई के पानी की समस्या का मुद्दा उठाते हुए अधिकारियों की नकेल कसने की मांग की।
सपा नेताओं ने जिलाधिकारी को बताया कि कृषि प्रधान जनपद की नहरें सूखी पड़ी हैं, जिससे किसानों को धान की नर्सरी डालने के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। नहरों को पूरी क्षमता के साथ चलाया जाना चाहिए, ताकि किसानों के खेतों तक पानी पहुंच सके।
इस मौके पर मौजूद सपा के पूर्व सांसद रामकिशुन ने कहा कि जनपद के किसान इन दिनों सिंचाई की समस्या से जूझ रहे हैं। जिले की जनता अघोषित बिजली कटौती और किसान सिंचाई की समस्या से जूझ रहा है। बिजली के लो वोल्टेज की समस्या के चलते बड़े पम्प कैनाल पूरी क्षमता से नहीं चल रही है। छोटे लिफ्ट कैनाल भी ठीक तरीके से नहीं चल रहे है। ऐसे में सिंचाई कैसे संभव है। अधिकारियों पर आपके निर्देश का कोई असर नहीं दिख रहा है।
पूर्व सांसद ने डीएम से मांग किया कि जल्द से जल्द सभी लिफ्ट कैनाल पूरी क्षमता के साथ चलवाने के लिए पहल करें। जिलाधिकारी को केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय के पंप कैनाल की मशीनों को बदलवाने वाला बयान पर भी याद दिलाया।
साथ में मौजूद विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने जिलाधिकारी से कहा कि जनपद में बिजली की समस्या से जिले के कई इलाके परेशान हैं। जिले के कई पावर हाउसों से अच्छे तरीके से रोस्टर के हिसाब से बिजली नहीं दी जा रही है। सरकार की ओर से केवल आदेश आ रहे हैं। बिजली की व्यवस्था सुधारने के लिए अतिरिक्त बजट की आज तक प्रदेश में कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिसके चलते आज बिजली की दुर्दशा से आम जन परेशानी सहन कर रहा है।
सपा के जिलाध्यक्ष मे कहा कि भाजपा सरकार 9 साल की अपनी उपलब्धियां बता रही है। उसमें लिफ्ट कैनालों को ठीक किए जाने की बात भी होनी चाहिए थी, लेकिन भाजपा के नेता झूठ बोलने की परंपरा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। जिले के मुद्दे छोड़ कर देश विदेशों के काम गिना रहे हैं। इससे जिले का भला नहीं होगा।
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के दौरान सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर, मुसाफिर सिंह चौहान, नफीस अहमद, संतोष यादव, अजय मौर्या, डा. विरेंद्र बिंद, रमाशंकर, दिलीप पासवान, शशिकान्त भारती, संजय सोनकर, बृजेश यादव, चन्द्रभानु यादव मौजूद रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*