भ्रष्टाचार रुपी 'चंदा-मामा' बन गए नरेंद्र मोदी, इलेक्टोरल बांड में संतोष कुमार पाठक एडवोकेट
इलेक्टोरल बांड में भाजपा को मिले खरबों रूपये के चंदे व उसके बदले में भाजपा द्वारा देश के बड़े प्रोजेक्ट व कोरोना वैक्सीन का लाइसेंस देने के विरोध में आम आदमी पार्टी चंदौली के कार्यकर्ताओं ने आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर के सुभाष पार्क में प्रदर्शन किया और नरेंद्र मोदी को भ्रष्टाचार के चंदा वाले मामा की संज्ञा दी तथा तिरंगा शाखा लगाई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि अब देश के लोग अच्छी तरह जान गए की नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार करने के लिए चंदा लेते हैं उस चंदे व भ्रष्टाचार के पैसे से विधायकों को खरीदते हैं , भाजपाई मालामाल हो रहे हैं, भाजपा के नेता बड़ी-बड़ी गाड़ियों में घूम रहे हैं और चंदा देने वाले लोगों को बड़े-बड़े टनल प्रोजेक्ट, कोरोना की वैक्सीन, कोयले की खदान सहित पूरे देश को बेचते हैं व यह सच चुनावी बांड घोटाले से उजागर हो गया है। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि मेघा इंजीनियरिंग ने नरेंद्र मोदी को करोड़ों का चंदा दिया, अप्रैल 2023 में 140 करोड रुपए के बांड खरीदे और ठीक 1 महीने बाद इस कंपनी को 14400 करोड रुपए का टनल प्रोजेक्ट मिल गया। इसी तरह सीएम इंस्टीट्यूट जो कि कोरोना महामारी में कोविशील्ड बनाने का ठेका ली थी,उसने 500 करोड रुपए का चंदा नरेंद्र मोदी को दिया और उसे कोविशील्ड बनाने का लाइसेंस मिल गया।
नरेंद्र मोदी जी को जिसने चंदा नहीं दिया उसके घर ईडी सीबीआई की रेड डलवाई और नरेंद्र मोदी को चंदा मिलना शुरू हो गया । शिरडी सई इलेक्ट्रिकल्स पर दिसंबर 2023 में ईडी सीबीआई का छापा पड़ा इसके बाद जनवरी 2024 में इस कंपनी ने 40 करोड़ बीजेपी को डोनेट कर दिए । नरेंद्र मोदी और उनकी भाजपा भ्रष्टाचारियों का गैंग है, नरेंद्र मोदी जी भ्रष्टाचार रूपी चंदा लेने वाले मामा बन चुके हैं। जिसने-जिसने नरेंद्र मोदी को चंदा दिया,उसे-उसे या तो देश के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट मिले या फिर उन पर ई डी, सीबीआई की रेड पडनी बंद हो गई। या तो एक नंबर ए चंदा है दो नंबर से पता नहीं कितने पैसे नरेंद्र मोदी ने नगद लिए और देश को बेचा । यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा के भारी भ्रष्टाचार को दर्शाता है। आगामी लोकसभा चुनाव में जनता सब देख रही है और एक-एक पैसे का हिसाब नरेंद्र मोदी और भाजपायों से लेने का काम करेगी। अंत में कार्यकर्ताओं ने तिरंगा शाखा भी लगाई।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, ओमप्रकाश भारती, ज्ञान पांडेय, मोइनुद्दीन अंसारी, प्रवीण चौबे, राजकुमार शर्मा, शिवपूजन राम, लाल बिहारी चौबे आदि लोग उपस्थित रहे।