मुख्यमंत्री योगी की जनसभा के लिए भीड़ जुटाने के लिए जोर लगा रहे हैं विधायक सुशील सिंह
जानिए ग्राम प्रधानों व बीडीसी से क्या बोले सुशील सिंह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा में जाने के लिए किया प्रेरित
ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह ने भी की अपील
चंदौली जिले के जिला मुख्यालय पर 9 मार्च दिन शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनसभा करके कई योजनाओं और परियोजनाओं का शुभारंभ और लोकार्पण करने वाले हैं। इस मौके पर पार्टी के सांसद और विधायक समेत तमाम लोग मौजूद रहेंगे।
इसकी तैयारी के लिए सैयदराजा के विधायक सुशील सिंह ने धानापुर विकासखंड में सभी ग्राम प्रधानों और बीडीसी के साथ एक बैठक की और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 743 करोड़ रुपए की लागत से जनपद चंदौली के लिए विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं का तोहफा देने के लिए आ रहे हैं। साथ ही साथ वह चंदौली के बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे, जिसका सीधा लाभ चंदौली जनता के साथ-साथ बिहार के लोगों को भी होने वाला है।
विधायक सुशील सिंह ने कहा कि लोगों को इस कार्यक्रम का गवाह बनना चाहिए। विधायक सुशील सिंह ने कहा कि आप सभी लोग जिम्मेदार पद पर मौजूद हैं। इसीलिए आप सबसे अपील की जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की कोशिश करें।
विधायक सुशील सिंह की इस बैठक में ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह, कमलाकांत मिश्रा, राम जी कुशवाहा, राजेश सिंह, रामजी मिश्रा, विनय राज पांडेय, अरुण जायसवाल, राणा सिंह समेत तमाम भारतीय जनता पार्टी के नेता कार्यकर्ता और ग्राम पंचायत के सदस्य और बीडीसी मौजूद थे।