जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

योगी आदित्यनाथ के दौरे पर होगा रूट डाइवर्जन, जनसभा के लिए ये है तैयारी

चन्दौली की तरफ से आने वाली भीड़ व वाहन जो रैली में सम्मिलित होंगे, उन्हें आरती राइस मील के आगे अण्डर पास से होकर सर्विस लेन से मण्डी पार्किंग व हाइवे पार्किंग में पार्क करेंगे।
 

9 मार्च को चंदौली की ओर आने जाने वाले दें ध्यान

सबेरे 9 बजे से लेकर जनसभा खत्म होने तक प्रतिबंध

जानिए कहां-कहां बनी है गाड़ियों के लिए पार्किंग

चंदौली जिले में 9 मार्च 2024 को योगी आदित्यनाथ के दौरे व जनसभा के लिए जनपद चंदौली पुलिस के द्वारा रूट डायवर्जन व पार्किंग व्यवस्था की तैयारी को लेकर एडवाइजरी जारी की गयी है। बताया जा रहा है कि यह व्यवस्था प्रातः 09.00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी।

1. कस्बा सकलडीहा में धानापुर-बलुआ के तरफ से आने वाले भारी व मध्यम वाहनों को कस्बा सकलडीहा स्थित अलीनगर तिराहे से डायवर्ट करके अलीनगर की तरफ मोड़ दिया जायेगा।
2. सकलडीहा से चन्दौली जाने वाली रोड पर मात्र रैली में आने वाले वाहनों को चन्दौली की तरफ जाने दिया जायेगा। बाकी वाहनों को बसारिकपुर नहर पुलिया से पश्चिम की तरफ मोड़ दिया जायेगा, जो बिछिया होते चन्दौली चले जायेंगे।
3.  रेलवे स्टेशन मझवार फ्लाई ओवर से सकलडीहा की तरफ से आने वाले सभी वाहनों (दो पहिया व चार पहिया) को हाइवे सर्विस लेन से सैयदराजा की तरफ भेजा जायेगा। किसी भी वाहन को पुलिस ऑफिस/ कोतवाली चन्दौली की तरफ जाने से प्रतिबन्धित किया गया है।
4. चन्दौली की तरफ से आने वाली भीड़ व वाहन जो रैली में सम्मिलित होंगे, उन्हें आरती राइस मील के आगे अण्डर पास से होकर सर्विस लेन से मण्डी पार्किंग व हाइवे पार्किंग में पार्क करेंगे।


5. नवही पुलिया चन्दौली से चार पहिया वाहन कस्बा चन्दौली की तरफ नहीं आयेंगे। रैली में जाने वाले वाहन नहर के रास्ते होकर भगवानपुर तालाब से होते हुए रैली में जायेंगे।
6. मुख्य हाईवे पर सैयदराजा की तरफ से आने वाली ट्रैफिक भगवानपुर तालाब से डाइवर्ट करके चन्दौली से सैयदराजा जाने वाले मुख्य मार्ग पर मोड़ा जायेगा। चन्दौली व सैयदराजा आने व जाने वाली ट्रैफिक एक ही सड़क पर चलेगी।
7.  कार्यक्रम स्थल से 01 किलोमीटर पूर्व व 01 किलोमीटर पश्चिम तक मुख्य हाईवे की दक्षिणी लेन व सर्विस लेन खाली रहेगी। जिसे पार्किंग में प्रयोग किया जायेगा।
8. कार्यक्रम स्थल से पं. कमलापति सरकारी अस्पताल चन्दौली तक की सर्विस लेन पर कोई भी वाहन नहीं चलेगा । सर्विस लेन पूरी तरह खाली रहेगा।
9. वाजिदपुर नहर मार्ग पर कोई वाहन नहीं चलेगा। नहर से पूर्णतया आना-जाना बन्द रहेगा।
10.  कार्यक्रम स्थल के सामने मेन लेन व सर्विस लेन पर किसी प्रकार का वाहन खड़ा नहीं होगा।

वाहन पार्किंग व्यवस्था-
1- पार्किंग नं0- 01  नवीन मण्डी समिति में 03 ब्लाक 1. सदर ब्लाक 2. नियमताबाद ब्लाक 3. शहाबगंज ब्लाक से आने वाले लाभार्थियों के वाहन की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है।
2- पार्किंग नं0- 02 (हाईवे कार्यक्रम स्थल से सैयदराजा की तरफ) इसमें 02 ब्लाक 1. ब्लाक चकिया 2. ब्लाक बरहनी से आने वाले लाभार्थियों के वाहन पार्क होंगे।
3- पार्किंग न0- 03  कार्यक्रम स्थल से मुख्य हाईवे से पश्चिम तरफ की पार्किंग में रैली में आने वाले अन्य वाहनों को पार्किंग की जायेगी।
4- पार्किंग न0- 04 (राइस मील अण्डर पास के ठीक सामने रोड के दाहिने पार्किंग में) 02 ब्लाक सकलडीहा व ब्लाक धानापुर से आने वाले लाभार्थियों के वाहन पार्क होंगे।
5-पार्किंग नं0- 05 आरती राइस मील सर्विस लेन पर स्थित राज रसोई होटल से पहले स्थित पार्किंग में चहनिया ब्लाक के लाभार्थियों की बसें पार्क होगी।
6- पार्किंग नं0- 06 राज रसोई होटल सर्विस लेन पर 100 मीटर आगे उत्तर तरफ स्थित पार्किंग बगीचे में रैली में आने वाले छोटे वाहनों को पार्क किया जायेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*