जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देंगे एक दर्जन नए तोहफे, जानिए 9 मार्च को क्या-क्या पाएगा चंदौली

हाल में ही मुख्यमंत्री ने लखनऊ से वर्चुअल मध्यम से करीब दस करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। इसी क्रम अब एक बार फिर 9 मार्च मुख्यमंत्री आ रहे हैं। जिनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है।
 

योगी आदित्यनाथ का 9 मार्च को आना तय

खेल स्टेडियम सहित 37 परियोजनाओं का शिलान्यास

41 परियोजनाओं का लोकार्पण

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 9 मार्च को आना तय हो गया है। इस दौरान रामपुर मचिया गांव स्थित नवीन मंडी के पास जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर जनपद वासियों को करीब 745 करोड़ रुपये 78 परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। इसमें खेल स्टेडियम सहित 37 परियोजनाएं ऐसी हैं, जिनका शिलान्यास किया जाएगा और 41 परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।

CM Yogi

बताया जा रहा है कि हाल में ही मुख्यमंत्री ने लखनऊ से वर्चुअल मध्यम से करीब दस करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। इसी क्रम अब एक बार फिर 9 मार्च मुख्यमंत्री आ रहे हैं। जिनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा है।

CM Yogi

जनसभा स्थल की तैयारियों का निरीक्षण करने रामपुर मचिया गांव पहुंचे डीएम निखिल कुमार फुंडे ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर लगभग पूरी तैयारियां कर ली गई। जनसभा के दौरान मुख्यमंत्री जिले की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। परियोजनाओं की सूची शुक्रवार को जारी की जाएगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*