अधिसूचना जारी होते ही एक्टिव हुए डीएम-एसपी, खुद खड़े होकर हटवाने लगे होर्डिंग्स
होर्डिंग हटवाने के लिए सड़क पर उतरे अफसर
आदर्श आचार संहिता लागू होते ही दिखने लगा असर
मातहतों को भी एक्टिव कर दिया 72 घंटे का समय
चंदौली जनपद के जिलाधिकारी निखिल फुंडे व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अमित कुमार चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनावी एक्शन वाले मूड में हो गए हैं। दोनों अधिकारियों ने सरकारी कार्यालयों एवं सरकारी संस्थानों पर लगे हुए सभी होर्डिंग्स व बैनरों को उतरावने के लिए खुद ही कमान संभाल ली, ताकि मातहतों को भी एक्टिव किया जा सके।
इस दौरान जिला मुख्यालय के साथ-साथ सदर तहसील परिसर सहित सड़क के किनारे खड़े होकर दोनों अधिकारी इसके लिए दिशा निर्देश देते रहे। सरकारी संस्थानों पर लगे हुए होर्डिंग व बैनरों को चिन्हित करके उतारने का कार्य किया जा रहा हैं।
इस दौरान जिलाधिकारी ने राजनीतिक पार्टियों व आम लोगों से भी अपील किया कि कहीं भी अब सरकारी संस्थानों व निजी संस्थानों पर किसी भी तरह का प्रचार प्रसार के लिए उपयोग न किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि पूरे जिले में तहसील व ब्लॉक के अधिकारियों के साथ थाने के थानेदार होर्डिंग्स, बैनर उतरवाने में लगे हुए हैं। इसके लिए आयोग ने 72 घंटे का दिया है। इसलिए निर्वाचन आयोग द्वारा सभी होर्डिंग्स को हटवाने के लिए निर्धारित समय अंदर सभी जगह से बैनर हटवा दिया जाएगा।
आदर्श आचार चुनाव संहिता लागू होने के बाद शनिवार को सार्वजनिक स्थलों पर लगाए गए राजनीतिक दलों के होर्डिंग तथा बैनर-पोस्टर हटाने का काम शुरू होने के दौरान शाम तक नगर पालिका एवं नगर पंचायत ने शहरों व बाजारों में अभियान चलाकर चौक-चौराहों पर लगाए गए राजनीतिक दलों के बैनर व पोस्टर हटवाया गया। अभियान के पहले दिन बाजारों के विभिन्न स्थानों से लगभग 200 से अधिक होर्डिंग्स व बैनर हटाए गए।
इस दौरान डीएम एसपी के साथ सदर सीओ राजेश राय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह, उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।