जितेन्द्र कुमार पर भारी पड़े छोटेलाल खरवार, सपा ने बना दिया उम्मीदवार
 

छोटेलाल खरवार 2014 में उसे समय चर्चा में आए थे, जब भारतीय जनता पार्टी ने उनको लोकसभा का टिकट दिया था और मोदी की लहर में वह चुनाव जीतकर संसद में पहुंच गए थे।
 

चंदौली समाचार की सच हुयी खबर

सोनभद्र से पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार को बनाया उम्मीदवार

पूर्व विधायक जितेन्द्र कुमार को अब करना होगा प्रचार

चंदौली जिले की मूल निवासी और 2014 में सोनभद्र जिले की रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से सांसद रह चुके छोटेलाल खरवार को समाजवादी पार्टी ने पार्टी ज्वाइन करने के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार बना दिया है। उसके साथ ही आखिरी वक्त में मिर्जापुर संसदीय सीट के प्रत्याशी को बदलने के साथ-साथ सोनभद्र से पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार को उम्मीदवार बनते हुए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है।

 पार्टी कार्यालय से संशोधित लिस्ट जारी करते हुए मिर्जापुर संसदीय सीट से रमेश बिंद को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर छोटेलाल खरवार पार्टी के प्रत्याशी बना दिए गए हैं। जबकि चकिया विधानसभा के पूर्व विधायक व टिकट के लिए जोर लगा रहे जितेन्द्र कुमार के हाथ खाली रह गए हैं। पिछले कई दिनों तक लखनऊ में डंटे रहे दोनों दावेदारों में छोटेलाल खरवार बिरादरी वोटों के कारण टिकट हासिल करने में सफल रहे।

 आपको बता दें कि छोटेलाल खरवार 2014 में उसे समय चर्चा में आए थे, जब भारतीय जनता पार्टी ने उनको लोकसभा का टिकट दिया था और मोदी की लहर में वह चुनाव जीतकर संसद में पहुंच गए थे। लेकिन अपने कई बयानों और विवादित कार्य शैली के चक्कर में कई बार भाजपा नेताओं ने हासिए पर ला दिया था। उन्हें भाजपा में कई बार निशाने पर रखा गया। वह अपने आप को भारतीय जनता पार्टी में बहुत ही असहज महसूस कर रहे थे।

 2019 में टिकट कटने के बावजूद 2022 के विधानसभा चुनाव में वह विधानसभा की तैयारी करने लगे थे, लेकिन जब विधानसभा में भी टिकट नहीं मिला तो उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बन रही हवा को देखते हुए वह खामोश थे। लेकिन अबकी बार भी जब भारतीय जनता पार्टी की ओर से कोई इशारा नहीं मिला तो उन्होंने कुछ दिन पूर्व समाजवादी पार्टी का दामन थाम लिया और अखिलेश यादव ने उन पर भरोसा जताते हुए लोकसभा सीट का प्रत्याशी बना दिया है।