जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

भाजपा की टेंशन बढ़ाएंगे पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार, सपा से मांग रहे हैं टिकट

 अबकी बार भी लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से कोई खास उम्मीद नहीं दिखाई देने पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता छोड़ते हुए समाजवादी पार्टी की शरण में जाना मुनासिब समझा है।
 

रॉबर्ट्सगंज लोकसभा के पूर्व भाजपा सांसद सपा में शामिल

भारतीय जनता पार्टी ने 2014 में बनाया था सांसद

टिकट न मिलने से छोड़ी पार्टी

चकिया विधानसभा के नौगढ़ में है मूल निवास

चंदौली जिले की चकिया विधानसभा के मूल निवासी और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार भारतीय जनता पार्टी की के लिए टेंशन बढ़ाने वाले हैं। उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता हासिल करके सीट पर दावेदारी ठोक दी है। माना जा रहा है कि अपना दल के टिकट पर कोल बिरादरी का उम्मीदवार मैदान में आने के बाद दूसरे दल खरवार या किसी अन्य जाति पर भरोसा करेंगे। समाजवादी पार्टी व इंडिया गठबंधन कोल बिरादरी के अलावा किसी और को अपना उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ने की जिम्मेदारी सौंप सकता है। इसलिए छोटेलाल खरवार अपने कुछ समर्थकों के साथ टिकट की रेस में बने हुए हैं।

 आपको बता दें कि छोटेलाल खरवार का नाम उसे समय चर्चा में आया था, जब उनको भारतीय जनता पार्टी ने टिकट देकर 2014 में लोकसभा सांसद बनने का मौका दिया था। वह बिना किसी खास जोर के चुनाव जीत कर संसद में पहुंच गए, लेकिन 2019 के चुनाव में यह सीट अपना दल के गठबंधन में चली गई तो उनको दोबारा चुनाव लड़ने का मौका नहीं मिला। साथ ही वह 2022 के विधानसभा चुनाव में भी टिकट मांगते रहे लेकिन भाजपा ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखायी।  तब से वह अपने लिए नई जगह तलाश रहे थे।

Ex MP Chhotelal Kharwar

 अबकी बार भी लोकसभा चुनाव में पार्टी की ओर से कोई खास उम्मीद नहीं दिखाई देने पर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता छोड़ते हुए समाजवादी पार्टी की शरण में जाना मुनासिब समझा है।

छोटेलाल खरवार ने कहा कि वह पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता और इमानदार सिपाही के तौर पर काम किया, लेकिन अब वह भारतीय जनता पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी की सेवा करना चाहते हैं। इसीलिए कई दलों से मिले ऑफर को भी उन्होंने ठुकरा दिया और सपा की सदस्यता ली है। वह रॉबर्ट्सगंज लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहते है। समाजवादी पार्टी अगर मौका देगी तो वह दमदारी से लड़कर सीट जीत सकते हैं।

 आपको याद होगा कि समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम भी उनके घर जा चुके हैं। साथ ही साथ वह सोनभद्र के कई सपा नेताओं के साथ अच्छे संबंध बना चुके हैं। ऐसे में उनको टिकट की उम्मीद है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*