जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अपना दल में अटकलों पर लगा विराम, रिंकी कोल ही लड़ेंगी चुनाव, एक साथ दिखे ससुर व देवर

हालांकि दोपहर बाद खुद सांसद के छोटे पुत्र जग प्रकाश कोल ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर अफवाहों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि भाभी रिंकी कोल ही चुनाव लड़ेंगी।
 

बड़ी बहू को टिकट मिलने से नाखुश थे वर्तमान सांसद

अनुप्रिया पटेल ने पहल करके मनाया

सपा के कंडीडेट का हो रहा है इंतजार

चंदौली जिले की चकिया विधानसभा को कवर करने वाली सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर अपना दल-एस प्रत्याशी रिंकी कोल के चुनाव लड़ने को लेकर चल रही अटकलों पर बुधवार को विराम लग गया। रिंकी कोल ही इस सीट से अपना नामांकन करेंगी। गठबंधन के सभी सहयोगियों से मिलकर पार्टी इसकी रुपरेखा बनाने में जुट गई है। जल्द ही नामांकन की तारीख का एलान होगा। उधर, सपा प्रत्याशी के नाम पर ऊहापोह बरकरार रहा।

Rinki Kol

आपको बता दें कि रॉबर्ट्सगंज सीट पर मंगलवार को छानबे विधायक रिंकी कोल का नाम घोषित हुआ था। मौजूदा सांसद पकौड़ी लाल कोल का टिकट काटकर उनकी बहू को देने के बाद परिवार में खींचतान शुरू हो गई थी। सांसद खुद या अपने छोटे बेटे को चुनाव लड़ाने के इच्छुक थे, मगर पार्टी ने उनकी बड़ी बहू पर भरोसा जताया। इससे उपजे असंतोष के बीच यह चर्चा भी शुरू हो गई कि परिवार के दबाव में रिंकी चुनाव नहीं लड़ेंगी।

 बताते चलें कि हालांकि दोपहर बाद खुद सांसद के छोटे पुत्र जग प्रकाश कोल ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर अफवाहों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि भाभी रिंकी कोल ही चुनाव लड़ेंगी। अपना दल-एस के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण कोल ने बताया कि चुनाव न लड़ने को लेकर चल रही बातें सिर्फ अफवाह थी।


बताया कि गठबंधन के सहयोगी दल भाजपा, निषाद पार्टी व अन्य के साथ समन्वय बैठक कर नामांकन की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद तिथि तय कर नामांकन किया जाएगा। उधर, सपा के जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार या शुक्रवार तक सपा प्रत्याशी के नाम घोषित होने का अनुमान है, जिसको टिकट मिलेगा वह सोमवार को नामांकन करेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*