ये है मुख्यमंत्री का प्रोटोकॉल, जानिए कब लैंड करेगा योगीजी का हेलीकॉप्टर
742 करोड़ रुपए की 78 परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण का प्लान
बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज पर फोकस
विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों और पात्रों को स्वीकृति पत्र देने की योजना
चंदौली जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज कई योजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के लिए दोपहर 2 बजे पहुंचने वाले हैं। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम और प्रोटोकॉल की जानकारी देते हुए जिला प्रशासन ने कहा कि मुख्यमंत्री 567 करोड़ रुपए की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास और 174 करोड़ रुपए की 41 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चंदौली जिले में लगभग डेढ़ घंटे तक रहेंगे। इस दौरान कुल 742 करोड़ रुपए की 78 परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण के साथ जनपद वासियों को कई और सौगात भी दे सकते हैं।
इस दौरान मुख्यमंत्री के हाथों विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों और पात्रों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किया जाएगा। साथ ही साथ सरकारी योजनाओं के जमीनी स्थल पर क्रियान्वयन का फीडबैक लेने की कोशिश की जाएगी। आज होने वाले लोकार्पण में सबका ध्यान अत्याधुनिक तरीके से बने बाबा कीनाराम राजकीय मेडिकल कॉलेज को लेकर है, जिसका निर्माण 11 एकड़ जमीन पर नौबतपुर इलाके में हो गया है और इसी सत्र में यहां पढ़ाई शुरू होने वाली है।
इसके पहले शुक्रवार को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने तैयारियों का जायजा लिया था और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को एकत्रित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी थी।