भारतमाला प्रोजेक्ट के पीड़ितों से मिले मंत्रीजी, रेवसां गांव के लोगों को पक्का आवास और जमीन देने का आश्वासन
डीएम साहब हल करेंगे जमीन के मुआवजे का विवाद
गरीब बेघरों को मिलेगा प्रधानमंत्री-मुख्यमंत्री आवास
भूमिहीनों को मिलेगी सरकारी जमीन
गांव के पहलवानों को दिए सांसद निधि से 8 लाख
चंदौली जिले में आज केंद्रीय मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने रेवसां ग्राम स्थित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे के प्रभावित लोगों से मिले। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके यथाशीघ्र निस्तारण का आश्वासन भी दिया। ग्रामवासियों ने सर्किल रेट बढ़ाए जाने का ज्ञापन केंद्रीय मंत्री को सौंपा और उनसे सर्किल रेट बढ़ाए जाने के लिए विचार करने का अनुरोध किया।
इस मौके पर केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने जमीन संबंधी मुद्दे को सुलझाने के लिए जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जिलाधिकारी द्वारा अधिकांश जमीन संबंधी मुद्दे कुशलतापूर्वक सुलझा लिए गए हैं। इस बिंदु पर आप लोग एक प्रतिनिधि मंडल बना के जिलाधिकारी से मिलकर गंभीरतापूर्वक वार्ता कर लें। उसके बाद नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने इसी क्रम में अपने संबोधन में कहा कि प्रस्तावित परियोजना में प्रभावित 96 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा। जो परिवार इस योजना में पात्रता नहीं रखते उनको आवास बनाने के लिए जमीन फ्री में दी जाएगी । साथ ही क्षतिपूर्ति भी प्रदान की जाएगी।
डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने रेवसां के युवा पहलवानों व खिलाड़ियों को किट के लिए 8 लाख रुपए देने एवं साथ ही व्यायामशाला के जीर्णोद्धार कराए जाने की घोषणा भी की।
हम आपके सांसद हमेशा आप लोगों के साथ खड़े रहेंगे। निरीक्षण के दौरान जोरदार माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा गांव के पहलवानों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तथा गांव के तरफ से सारी समस्याओं से संतोष यादव ने अवगत कराया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, उपजिलाधिकारी मुगलसराय, ब्लॉक प्रमुख चहनियां, पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी, हरिवंश उपाध्याय एवं अन्य जन प्रतिनिधिगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।