जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

प्रतिभा सम्मान समारोह में कई होनहारों का सम्मान, डिप्टी जेलर कीर्ति त्रिपाठी व लेक्चर धर्मेंद्र यादव का सम्मान

इसी दौरान बार एसोसिएशन के हरेंद्र प्रताप सिंह व बलराम पाठक  प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करने का कार्य किया गया ।
 

सांसद व केंद्रीय मंत्री ने किया सम्मानित

विधायक सुशील सिंह ने की सभी की तारीफ

ऐसे आयोजन के लिए  दिनकर सेवा समिति की सराहना

चंदौली के बरहनी विकास खंड के इमिलियां गांव में दिनकर सेवा समिति द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय वह सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की।

बता दें कि रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति द्वारा क्षेत्र के प्रतिभावान लोगों को सम्मानित किया गया। जिसमें पीसीएस के दौरान डिप्टी जेलर के  पद को पाने वाली कीर्ति त्रिपाठी को भारत सरकार के केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व जिले के सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय तथा सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा  स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं हिंदू बीटी कॉलेज के पद पर तैनात डॉक्टर धर्मेंद्र यादव को भी भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री व जिले के सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय तथा सैयदराजा विधायक सुशील सिंह द्वारा सम्मानित किया गया।
 pratibha samman samaroh
इसी दौरान बार एसोसिएशन के हरेंद्र प्रताप सिंह व बलराम पाठक  प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करने का कार्य किया गया । इसी दौरान जिले के पत्रकारों  को भी केंद्रीय मंत्री द्वारा सम्मानित करने का कार्य किया गया,  जिसमें राष्ट्रीय सहारा के वरिष्ठ पत्रकार आनंद सिंह, विनय तिवारी, सुनील सिंह, अजय सिंह अंजनी, कमाल अख्तर, सम्मिलित रहे।

सम्मान समारोह के दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र का पहले से ही मेरे पिताजी के साथ से संबंध रहा है और यहां की जो प्रतिभा है, उसे एक सम्मान देने का पहले से भी परंपरा चली आई है। जिसके क्रम में आज रामधारी सिंह दिनकर सेवा समिति के तरफ से हम अपने क्षेत्र के प्रतिभावनों को सम्मानित करने का मौका जो दिया गया है। वह अतुलनीय है और विकसित भारत में ऐसे लोगों का हमेशा सम्मान होना चाहिए।

pratibha samman samaroh

 इस दौरान  वरिष्ठ नेता डॉ हरेंद्र राय,पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, नौगढ़ ब्लाक के प्रमुख सुजीत सिंह सूर्यमुनि तिवारी, के एन पांडेय, जिला पंचायत सदस्य संजय पांडेय, भगवती तिवारी, इंदल सिंह, मृत्युंजय सिंह, ग्राम प्रधान गौतम तिवारी उर्फ विशाल, सैयदराजा नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि विशाल मद्धेशिया उर्फ टुन्नू, नगर पंचायत सैयदराजा के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल, अमित अग्रहरि उर्फ डाली के साथ ही अन्य लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*