जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली में रेलवे के लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम, केंद्रीय मंत्री ने गिनाए विकास के काम

चंदौली जिले के व्यास नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में 41000 करोड़ रुपये से अधिक की 2000 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।
 

व्यासनगर रेलवे स्टेशन बनेगा टर्मिनल

लोगों के लिए बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया सम्मानित

चंदौली जिले के व्यास नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में 41000 करोड़ रुपये से अधिक की 2000 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसमें  553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास, 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास का लोकार्पण व शिलान्यास शामिल है। 

Railway Station Termina

इसी के तहत चंदौली के व्यासनगर रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में बतौर मुख्यातिथि केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद महेंद्र नाथ पांडेय शामिल हुए।समारोह में आये लोगों ने रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को सुना। कार्यक्रम में उत्तर मध्य रेलवे के अपर मंडल रेल प्रबंधक लालजी चौधरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए यहां होने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा लोगों के समक्ष रखी।

Railway Station Termina
           
लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि उत्तर रेलवे का व्यासनगर रेलवे स्टेशन का टर्मिनल का शिलान्यास किया। यहां से मालगाड़ियों संचालन और यात्री सुविधाओं के लिए 25 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे, जिसमें 3 करोड़ रुपये का काम कराया जा चुका है। आगे 1000 करोड़ रुपये से 2 नई लाइनें बिछाई जायेगीं।

Mukhyamantri Samuhik Vivah

उन्होंने इस कार्य के लिए प्रधानमंत्री व रेलमंत्री का आभार जताया।इसके साथ साथ 2047 के विकसित भारत और रेलवे विषय पर आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए और सभी छात्र-छात्राओं का हौसला भी बढ़ाया। 

Railway Station Termina
कार्यक्रम में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*