फर्जी कागजात पर बेटा कर रहा नौकरी, मां उठा रही पेंशन, कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा

यह आरोप है कि वह सत्येंद्र की जगह बिजेंद्र को पिता बनाकर फर्जी शैक्षिक अंकपत्र और प्रमाणपत्र सहित अन्य कागजात बनाकर मृतक आश्रित कोटे से नौकरी कर रहा है।
 

मृतक आश्रित कोटे में फर्जीवाड़े का आरोप

पिता के नाम में हेरफेर कर नौकरी और पेंशन पाने का आरोप

मां-बेटे के खिलाफ FIR दर्ज

चन्दौली जिले में फर्जी कागजात के आधार पर मृतक आश्रित कोटे में नौकरी करने और पेंशन लेने के आरोपी माँ और बेटे के खिलाफ सीजेएम न्यायालय के आदेश पर अलीनगर थाना क्षेत्र कठौड़ी गांव निवासी सूरज लाल और उसकी मां उर्मिला देवी के खिलाफ अलीनगर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार कठौड़ी गांव निवासी अखिलेश राव की ओर से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में दाखिल वाद के अनुसार गांव के ही सूरज लाल पुत्र स्व सतेन्द्र कुमार पर जालसाजी कर पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय वाराणसी में माली पद पर नौकरी करने और उसकी मां उर्मिला देवी पर पेंशन लेने का आरोप लगाया था। न्यायालय में याचिकाकर्ता ने बताया कि बिजेंद्र वाराणसी में पं दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में सफाई कर्मचारी था। वह कार्य छोड़कर घर पर रहने लगा। उसका भाई सत्येंद्र कुमार उसकी जगह नौकरी करने लगा। इसी बीच सत्येन्द्र की मौत हो गई। सुरज लाल पर यह आरोप है कि वह सत्येंद्र की जगह बिजेंद्र को पिता बनाकर फर्जी शैक्षिक अंकपत्र और प्रमाणपत्र सहित अन्य कागजात बनाकर मृतक आश्रित कोटे से नौकरी कर रहा है। वही उसकी मां उर्मिला देवी पेंशन ले रही है।

सरकारी स्कूल के कागजात सही, निजी स्कूल के दस्तावेज में फर्जीवाड़ा-

सूरज लाल के कक्षा 5 के प्राथमिक विद्यालय कठौड़ी और पूर्व माध्यमिक विद्यालय धपरी से कक्षा 8 के जारी अंकपत्र व प्रमाणपत्र में पिता का नाम सत्येंद्र कुमार है। वहीं बाल विद्या मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सदलपुरा से जारी प्रमाणपत्र में पिता का नाम बिजेंद्र है। जिसके आधार पर सुरज लाल नौकरी कर रहा है।

पीडीडीयू नगर एसडीएम को भी भ्रमित कर जारी कराया Domicile -

उसकी मां उर्मिला देवी ने पति का नाम बिजेंद्र कुमार के नाम पर पीडीडीयू नगर एसडीएम कार्यालय से निवास प्रमाण पत्र भी बीते 30 जनवरी 2024 को जारी करवा लिया। साथ ही पेंशन भी ले रही है। इस पर न्यायालय ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश अलीनगर पुलिस को दिया। जिसके अनुपालन में अलीनगर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

इस संबंध में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर बीएनएस की धारा 335, 336 और 338 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।