जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुआवजे की मांग को लेकर रेवसा में किसानों ने रोका भारतमाला परियोजना का काम

भारतमाला परियोजना के तहत सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। दोपहर में एकजुट हुए किसान हंगामा करने लगे। सड़क का काम रोकवाकर फोरलेन के सामने प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे।
 

मुआवजा नहीं मिलने से किसान आक्रोशित

किसानों ने सड़क का काम रोकवाया

फोरलेन का काम बंद कराकर किसानों ने किया प्रदर्शन

चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा रिंग रोड के पास किसानों ने शनिवार को भारतमाला परियोजना के तहत सड़क निर्माण का काम रोकवा दिया। मुआवजा नहीं मिलने से आक्रोशित किसानों ने फोरलेन के सामने खड़े होकर विरोध प्रदर्शन किया। कहा कि बिना मुआवजा के काम नहीं करने दिया जाएगा।

आपको बता दें कि भारतमाला परियोजना के तहत सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। दोपहर में एकजुट हुए किसान हंगामा करने लगे। सड़क का काम रोकवाकर फोरलेन के सामने प्रदर्शन और नारेबाजी करने लगे।

उनका कहना था कि अभी तक बहुत से किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। राजस्व टीम के बिना जमीन का सीमांकन मनमाने तरीके से किया गया है। करीब 150 किसानों की जमीन ज्यादा ले ली गई है जबकि अधिकारी ने अवार्ड कम बनाया है।

बताते चलें कि पिछले साल तत्कालीन सांसद डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय के हस्तक्षेप करने पर एसडीएम विराग पांडेय ने भूमिहीनों को जमीन मुहैया कराने का आश्वासन दिया था कि, लेकिन अभी तक किसी को जमीन नहीं मिली। किसानों ने कहा कि इसके पहले नेशनल हाईवे और रिंग रोड के लिए जमीन अधिग्रहण के बाद कई किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं दिया गया।

उन्होंने कहा जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक सड़क का काम नहीं होने देंगे। प्रदर्शन में पूर्व प्रधान विक्की यादव, निरंजन यादव, सूबेदार राम, राजनाथ, संतोष यादव, शैलेंद्र, फूलमती, राजमती, संगीता, महेंद्र गुप्ता, राजेश और सुनीता आदि शामिल थीं।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*