2 खाद की दुकानों का लाइसेंस कैंसिल, दुकानों के रजिस्टर में गड़बड़ी मिलने पर एक्शन
दुकानों पर मारे जा रहे छापे में हुयी कार्रवाई
2 दुकानों का लाइसेंस किया गया संस्पेंड
जिला कृषि अधिकारी ने की किसानों से थोड़ा इंतजार करने की अपील
जल्द आ रही है जिले में इफको वाली खाद
चंदौली जिले में जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे द्वारा दिए गए आदेश के बाद तहसील स्तर पर कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम बनाकर विभिन्न उर्वरक बिक्री केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि आज कुल 31 उर्वरक बिक्री केंद्रों का निरीक्षण करते हुए कुल डीएपी और एनपीके का 16 नमूना लेकर प्रयोगशाला हेतु भेजा गया है तथा सभी को निर्देशित किया गया है वितरण पंजिका स्टॉक पंजिका तथा ई-पास मशीन के अनुसार ही बिक्री करें। साथ ही हर हाल में किसानों को जो उर्वरक बिक्री कर रहे है उसका कैशमेमो किसानों को अवश्य उपलब्ध कराएं।

साथ ही किसान भाईयों को अवगत कराना है कि जनपद को दो दिन के अंदर ही इफको को 1660 एमटी डीएपी और 440 एमटी NPS जनपद को प्राप्त हो जाएगी, जो पीसीएफ के माध्यम से विभिन्न सोसायटियों को तत्काल उपलब्ध करा दिया जाएगा, ताकि किसान भाईयों को रबी सीजन की बुवाई के लिए सहूलियत हो सके।

निरीक्षण के समय किसान सेवा घर नौबतपुर का भौतिक स्टॉक और पास मशीन के स्टॉक में भिन्नता पाई जाने पर और सदगुरु खाद भंडार मझवार का उर्वरक वितरण पंजिका को चेक करने पर किसानों के नाम पर गलत तरीके से अंकन करने के कारण तत्काल प्रभाव से लाइसेंस निलंबित करते हुए तीन दिवस के अंदर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने तक बिक्री प्रतिबंधित कर दी गयी।

इसके साथ ही अशोक फर्टिलाइजर चंदौली और अवधूत भगवान राम खाद बीज एवं कीटनाशी भंडार को अभिलेख सही तरीके से न रखने के कारण कठोर चेतावनी देते हुए अभिलेख सही करने का निर्देश दिया गया। वहीं सकलडीहा तहसील में अपर जिला कृषि अधिकारी को देखकर दुकान बन्द कर भागने के कारण न्यू जन सेवा खाद भंडार सकलडीहा स्टेशन का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

अधिकारियों की की टीम ने की छापेमारी
तहसील पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर अंतर्गत उप कृषि निदेशक अधिकारी भीम सेन के साथ सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंध सहकारिता इसी प्रकार जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी सदर चंदौली में, श्रीमती स्नेह प्रभा के साथ सहायक निदेशक, मत्स्य द्वारा तहसील चकिया व नौगढ़ में, डॉ. पूजा त्रिपाठी वरिष्ठ प्राविधिक सहायक के साथ उद्यान अधिकारी ने तहसील सकलडीहा में भ्रमण कर छापे की कार्यवाही सुनिश्चित हुई।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






