अब सरकारी झोले में मिलेगा हर महीने का राशन, जानिए कैसी है जिले में तैयारी
अब लोगों को मिलेगा मोदीजी की फोटो वाला झोला
कोटेदारों को बांटना है यह बैग
10 किलो तक रख सकते हैं इसमें राशन
आचार संहिता के पहले बांटने की तैयारी
चंदौली जिले के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत राशन कार्डधारकों इस महीने निःशुल्क राशन के साथ साथ राशन लेने के लिए मजबूत,टिकाऊ और जलरोधक कैरीबैग(झोला) का वितरण किया जा रहा है। इस बैग की क्षमता 10 किग्रा है। इसके लिए जिले के सभी उचित दर विक्रेता के यहां बैग उपलब्ध करा दिया गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी मनीष विक्रम ने बताया कि चंदौली जिले के सभी नौ ब्लॉको में कुल 3.52 लाख कार्डधारक है और हमारे पास पर्याप्त मात्रा मे बैग है इसलिए ये बैग शत प्रतिशत सभी लाभार्थियों को कोटेदारों के माध्यम से चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले वितरित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्डधारकों में वितरित होने वाले बैग पर प्रधानमंत्री की फोटो के साथ योजना का भी नाम लिखा है।
इस सम्बन्ध में जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि बैग वितरित करते समय कोटेदारों को एक रजिस्टर बनाना होगा जिसमें कार्डधारक का नाम, राशनकार्ड संख्या, मोबाइल नंबर के साथ साथ बैग प्राप्त करने वाले का हस्ताक्षर भी करवाना है।