भैसउर की जनता को आज मिला बहुत बड़ा तोहफा, बदलना पड़ा रेल का नियम
डीडीयू पटना रेल खंड पर अंडरपास का शिलान्यास
रेलवे की नियमावली में संशोधन करके बन रहा अंडरपास
सांसद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय को करनी पड़ी मशक्कत
आपको बता दें कि चंदौली के सांसद व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री विकास कार्यों एवं ऐतिहासिक कार्यों के लिए जाने जाते हैं। इसी तरह का एक ऐतिहासिक कार्य करते हुए रेलवे के नियम में बदलाव कर अपने क्षेत्र की जनता को आज बहुत बड़ा तोहफा दिया है। अभी तक के रेलवे के नियमावली में जहां रेलवे क्रॉसिंग रही है वहीं पर अंडरपास या ओवरब्रिज बनता रहा है लेकिन जनपद के धीना थाना क्षेत्र के भैइसऊर गांव सहित लगभग दर्जन भर किसानों के लिए यह बहुत बड़ी समस्या थी कि वहां रेलवे क्रॉसिंग नहीं था और लोग अपने जुगाड़ से रेलवे ट्रैक को क्रॉस कर आते जाते थे जिससे दुर्घटनाएं भी होती थी । कई लोगों को अपनी जान भी गवानी पड़ी। इस समस्या को लगभग 9 वर्षों से केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद लड़ाई लड़ रहे थे, जिसका परिणाम हुआ कि चंदौली जनपद का भईसऊर गांव का अंडरपास पूरे भारत के लिए एक इतिहास लिख दिया है। अब रेलवे के नियम में बदलाव करते हुए जहां भी लोगों को जरूरत होगी स्थानीय सर्वे टीम के अनुसार वहां ओवर ब्रिज या अंडरपास रेलवे द्वारा दिया जा सकता है, जिसकी आधारशिला रखकर केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने क्षेत्र वासियों को सौगात दिया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि देश में मोदी और प्रदेश में योगी दोनों तपसियों ने विपक्षी राजनीति में सुखा ला दिया है जिससे पूरा विपक्ष पागल सा हो गया ह। विपक्षी भी मान रहे हैं कि भाजपा की सरकार तो बनेगी लेकिन 400 पार नहीं होगा।
इस दौरान कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के भाजपा संविधान में पूरी तरह से विश्वास नहीं करती है के सवाल पर कहा कि यह लोग दूसरे पर अंगुली उठाते हैं केवल परिवार के लिए ही काम करते रहे हैं यह स्वयं सहायता समूह की तर्ज पर शासन चलाते रहे और अपना तिजोरी भरते रहे।
केंद्रीय मंत्री के इस सौगात से लगभग दर्जन भर गांव के लोगों में बेहद खुशी है और लोगों ने विश्वास जताया कि जैसे यह अंडरपास की सुविधा आने जाने वाले गांव की सभी वर्ग और जाति को मिलेगी उसी तर्ज पर सभी लोग केवल एक कमल के फूल पर बटन दबाकर यहां भी इतिहास बनाने का काम करेंगे। इस दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने भी अपने क्षेत्र में इस बड़े काम पर केंद्रीय मंत्री का आभार जताया ।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, महामंत्री जितेंद्र पांडे, पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष राजेश सिंह, मंडल अध्यक्ष राजेश तिवारी, संतोष सिंह, सत्यवान मौर्य, संतोष बिंद में सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*