प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का लोकार्पण कार्यक्रम, कैबिनेट मंत्री बोले- अखिलेश आकर मुझसे पढ़ लें हिंदी
चंदौली के लिए 18 किलोमीटर लंबी सड़क का लोकार्पण
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का लोकार्पण
अखिलेश यादव के बयान पर बोले- हिंदी सीखें अखिलेश
चंदौली जिले के सांसद डॉक्टर महेंद्र पांडेय ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश को आज कई योजनाओं और परियोजनाओं की सौगात दे रहे हैं। इसी क्रम में चंदौली जनपद में तीन प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनी सड़कों का शुभारंभ किया जा रहा है। जनपद चंदौली के नियामताबाद ब्लॉक में दो और धानापुर ब्लॉक में बनी एक सड़क का लोकार्पण किया गया है। इस इलाके के लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत मिलेगी।
इसके अलावा पत्रकारों के सवाल पर डॉ महेंद्र पांडेय ने कहा कि कपिल सिब्बल द्वारा चुनाव आयुक्त के इसी पर जो सवाल उठाए जा रहा है, उनकी बात पर अभी टिप्पणी करना सही नहीं है। इस्तीफे की परिस्थिति का आकलन किया जा रहा है। उसके बाद ही सरकार इस पर कुछ बता पाएगी।
डॉ महेंद्रनाथ पांडेय ने अखिलेश यादव द्वारा मोदी के लिए जुगांटी शब्द का उपयोग करने पर कहा कि मैं हिंदी भाषा में एचडी हूं। अखिलेश को आकर मुझसे हिंदी सीखनी चाहिए। हिंदी भाषा के शब्दकोश में ऐसी कोई शब्द ही नहीं है, जिसका उपयोग वह कर रहे हैं। देश को प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*