मनोज सिंह डब्लू की 3 स्कॉर्पियो सीज, जलीलपुर चौकी में पहुंची लाल वाली सारी गाड़ियां

सपा नेता ने आतिशबाजी के मामले में वीडियो जारी करके पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाया था। इसके बाद से पुलिस सपा नेता और उनकी गाड़ियों पर कार्रवाई करने का मूड बना रही थी। 

 

8 सितंबर को सड़क पर गाड़ियों को खड़ा करके लगाया था जाम

सड़क पर की थी आतिशबाजी

देर रात सपा नेता के खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा

 

चंदौली जिले के समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह व की तीन गाड़ियों को मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने दबोच कर जलीलपुर पुलिस चौकी में ले जाकर सीज कर दिया है। जानकारी में बताया जा रहा है कि इन गाड़ियों को सैयदराजा से खींचकर जलीलपुर पुलिस चौकी में ले जाया गया है। वहीं सपा के नेताओं पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुयी है।

सपा नेता ने आतिशबाजी के मामले में वीडियो जारी करके पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाया था। इसके बाद से पुलिस सपा नेता और उनकी गाड़ियों पर कार्रवाई करने का मूड बना रही थी। 

<a href=https://youtube.com/embed/PPnkt7nT5Jg?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/PPnkt7nT5Jg/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

इसे भी पढ़ें...रास्ता रोककर सड़क जाम कर भौकाल दिखाने के चक्कर में फंस गए मनोज सिंह W, मिल गया पुलिस को मौका, दर्ज हुयी FIR

मामले में बताया जा रहा है कि सपा नेता की इन गाड़ियों को चौकी में खड़ा कर चाबी लेकर सभी ड्राइवरों को घर वापस भेज दिया गया है, जिसको लेकर भी तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है, क्योंकि नेता को छोड़कर केवल गाड़ियों पर कार्रवाई करने की बात हजम नहीं हो रही है।

इसे भी पढ़ें...पुलिस के FIR पर मनोज सिंह W ने उठाये सवाल, मुकदमे में दर्ज सारे फैक्ट गलत

 आपको बता दें कि मुगलसराय क्षेत्र की कस्बे की पुलिस चौकी के प्रभारी हरिकेश ने वीआईपी गेट पर 8 सितंबर को गाड़ियों को खड़ा करके आतिशबाजी करने के आरोप में सपा के नेता मनोज सिंह डब्लू और उनके समर्थकों के ऊपर मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद उनके ऊपर शिकंजा कसने की तैयारी की जा रही थी। इस मामले में केवल गाड़ियों को खींचकर थाने लाना और नेताओं के खिलाफ कोई कार्रवाई न करके मुगलसराय कोतवाली पुलिस केवल खानापूर्ति के मूड में दिखाई दे रही है, जबकि उनके ऊपर 147, 148, 353, 186, 286 और 341 आईपीसी के साथ-साथ 7 सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें....जीत की खुशी में सड़क पर आतिशबाजी, अखिलेश व पूर्व विधायक की होती रही जय-जयकार