रास्ता रोककर सड़क जाम कर भौकाल दिखाने के चक्कर में फंस गए मनोज सिंह W, मिल गया पुलिस को मौका, दर्ज हुयी FIR

GT रोड पर गाड़ी लगाकर रोका रास्ता
सड़क पर की आतिशबाजी
आने जाने वाले लोगों को हुई परेशानी
जश्न मनाइए लेकिन ऐसा जश्न किस बात का जिससे जनमानस के सामने ही परेशानी खड़ी हो जाए। खुद को सबसे ऊपर मानकर नियम कानून की धज्जियां उड़ाने वाला चाहे किसी भी दल, पद या कद का हो चन्दौली पुलिस द्वारा उसके विरुद्ध विधिक कार्रवाई जरूर की जाएगी । आम जनमानस के जीवन को प्रभावित करने अथवा उनके जीवन को संकट में डालने वाले हर शख्स के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। ऐसा करने वालों को स्पष्ट रहे कि भय चाहे जितना फैला लो लेकिन भौकाल तो सिर्फ क़ानून का ही चलता है।

चंदौली जिले के मुगलसराय थाना क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के वीआईपी गेट के पास समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू के द्वारा की गई आतिशबाजी पर उनके ऊपर शिकंजा कसने जा रहा है। थाना मुगलसराय अन्तर्गत रेलवे स्टेशन के मुख्य व वी0आई0पी0 गेट के सामने जी0टी0 रोड़ पर पूर्व विधायक सैयदराजा मनोज सिंह डब्लू द्वारा साथियों व सहयोगियों के साथ सड़क को अपने वाहनों से अवरूद्ध कर भीड़ के बीच आतिशबाजी की गई। जबकि सड़क लोगों के आवागमन हेतु है। जिसपर एम्बुलेंस से लेकर अन्य जरूरी सेवाओं की पूर्ति हेतु आवागमन होता है। साथ ही आम नागरिक भी इस पर आवागमन करते हैं। उसको अवरूद्ध करने, लोगों के जीवन को संकट में डालना गलत है। कानून व्यवस्था और शासन के निर्देशों का उल्लंघन करते एवं जनमानस की परेशानियों को दरकिनार करते हुए समाज में नकारात्मकता का संचार किया गया। जश्न के बहाने अराजकता और नकारत्मकता फैलाने में जो जो भी इसमें शामिल था उसके विरुद्ध थाना मुगलसराय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने सहित अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
देखिये विडियो - https://youtube.com/shorts/3JDpNuESh0c?feature=share
इस मामले में चन्दौली पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि सड़क को बाधित करने अथवा कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले हर व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सबको पता हो दल, पद से ऊपर कानून का कद है।
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक में इस तरह से कार्यवाही करते हुए एक बड़ी नसीहत दी है और राजनेताओं को बेवजह सड़क जाम करने की आदत से बाज़ आने की नसीहत दी है, ताकि आम लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। ऐसी किसी भी हरकत पर किसी भी व्यक्ति को माफ नहीं किया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*