421 नामांकन पत्रों में से 42 उम्मीदवारों बने रणछोड़दास, दे दिया दूसरे को समर्थन
चकिया-चंदौली-सैयदराजा में भी नाम वापसी
मुगलसराय में भी सभासदों के पर्चे वापस
जानिए कहां पर कितने उम्मीदवार हैं मैदान में
चंदौली जिले के नगर निकाय चुनाव में नामांकन पत्रों के वापसी के दिन आज गुरुवार को कई प्रत्याशियों ने अपने अपने नामांकन पत्र वापस कर लिए। इस दौरान उन्होंने नाम वापसी के साथ ही साथ अपने पसंदीदा उम्मीदवारों को समर्थन देने की घोषणा की। नाम वापसी के दिन कुल 42 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। इस तरह से देखा जाए तो सभी क्षेत्रों में कुल 379 उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं।
चंदौली जिले के सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) के कार्यालय से जारी की गई सूचना के अनुसार पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर अब छह उम्मीदवारों के नामांकन वैध हैं और किसी उम्मीदवार ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। इस तरह से पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए मैदान में कुल 6 उम्मीदवार मौजूद हैं, जबकि सभासद पद के लिए दाखिल और वैध पाए गए कुल 187 सदस्यों ने नामांकन पत्रों में से नाम वापसी के समय 23 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इस तरह से मुगलसराय में सभासद पद के कुल 164 उम्मीदवार अब चुनाव मैदान में शेष हैं।
नगर पंचायत चकिया के प्रत्याशियों का को देखा जाए तो यहां अध्यक्ष पद के लिए दाखिल 13 नामांकन पत्रों में से दो नामांकन पत्र खारिज हो गए थे। वैध पाए गए 11 नामांकन पत्रों में नाम वापसी के दिन 5 उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन पत्र वापस ले लिए, जिससे मैदान में अब कुल 6 प्रत्याशी ही शेष हैं। जबकि सभासदों के लिए कुल 63 नामांकन पत्र वैध पाए गए थे। इस दौरान 6 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है, जिससे अब चकिया नगर पंचायत क्षेत्र में केवल 57 उम्मीदवार सभासद के पद पर अलग-अलग वार्डों अपना चुनाव लड़ते नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें....अध्यक्ष पद पर 5 लोगों ने छोड़ा मैदान, नामांकन वापस लेकर दिया पसंदीदा कंडीडेट को समर्थन
जिले की सैयदराजा नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के चुनाव में वैध पाए गए 9 नामांकन पत्रों में से किसी भी उम्मीदवार ने आज अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया। इसलिए मैदान में कुल 9 उम्मीदवार डटे हुए हैं, जबकि सभासद पद के लिए दाखिल व वैध पाए गए 60 नामांकन पत्रों में से एक प्रत्याशी में अपना नामांकन पत्र वापस लिया, जिससे अब सैयदराजा नगर पंचायत के सभासद पद के लिए कुल 59 उम्मीदवार मैदान में मौजूद हैं।
इसे भी पढ़ें...मुगलसराय में भी सपा ने 2 सभासदों के पर्चे करा दिए वापस, रामकिशुन यादव की पहल
चंदौली नगर पंचायत के चुनाव में वैध पाए गए 15 नामांकन पत्रों में से नाम वापसी के दिन कुल 3 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया, जिससे मैदान में अध्यक्ष पद के केवल 12 प्रत्याशी ही बचे हैं, जो एक दूसरे को टक्कर देते नजर आएंगे। वहीं सभासद पद के लिए दाखिल और वैध पाए गए 70 नामांकन पत्रों में से 4 सभासदों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है, जिससे अब विभिन्न वार्डों में 66 प्रत्याशी एक दूसरे के खिलाफ जोर आजमाइश करते हुए देखे जाएंगे।
इस तरह से अगर जनपद में कुल वैध पाए गए 421 नामांकन पत्रों के बाद नाम वापसी के दिन कुल 42 उम्मीदवारों ने अपने अपने नाम वापस लेकर मैदान छोड़ दिया। साथ ही अपने चहेते उम्मीदवारों के समर्थन की घोषणा की। इस तरह से देखा जाए तो सभी क्षेत्रों में कुल 379 उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं।