जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

मुगलसराय में भी सपा ने 2 सभासदों के पर्चे करा दिए वापस, रामकिशुन यादव की पहल

आज वार्ड नंबर 14 से पूर्व सभासद महेंद्र प्रताप सिंह के पुत्र इंद्र प्रताप और वार्ड नंबर 21 सुभाष नगर से चार बार के सभासद भैया लाल यादव ने सपा समर्थित पार्टी के प्रत्याशी रजत वर्मा और आरती यादव को अपना समर्थन दिया है।
 

पूर्व सांसद रामकिशुन की पहल पर नाम वापसी

पूर्व ब्लॉक प्रमुख बाबूलाल ने सभासद के प्रत्याशियों को मनाया

समझा-बुझाकर पर्चा करा दिया वापस
 

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगरपालिका के नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के अलग-अलग दो वार्डों में नामित सभासद प्रत्याशी के साथ दो और लोगों ने फार्म भर दिया था। जिससे वोट बंटने की संभावना थी लेकिन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद रामकिशुन के निर्देश पर पूर्व ब्लाक प्रमुख बाबूलाल ने नाराज सभासदों को समझा-बुझाकर पर्चा वापस करा दिया।

इस दौरान पूर्व प्रमुख बाबूलाल यादव ने कहा कि नगर पालिका परिषद में होने वाले चुनाव में सपा को सभी वार्ड में सभासद का चुनाव बहुत ज्यादा अंतर से जीतेगी। आज वार्ड नंबर 14 से पूर्व सभासद महेंद्र प्रताप सिंह के पुत्र इंद्र प्रताप और वार्ड नंबर 21 सुभाष नगर से चार बार के सभासद भैया लाल यादव ने सपा समर्थित पार्टी के प्रत्याशी रजत वर्मा और आरती यादव को अपना समर्थन दिया है।

इस मौके पर अमरनाथ जायसवाल मोनू, पूर्व चेयरमैन मुसाफिर सिंह चौहान, अयूब खां गुड्डू, गुड्डू तिवारी, राजू यादव, दशरथ यादव, धीरज यादव, दिनेश, गौरी शंकर तिवारी, प्रेमनाथ तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*