जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अध्यक्ष पद पर 5 लोगों ने छोड़ा मैदान, नामांकन वापस लेकर दिया पसंदीदा कंडीडेट को समर्थन

इसके पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार सूर्य प्रकाश केसरी और निर्दल प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करने वाली उनकी पत्नी रंजना का नामांकन उम्र कम होने के कारण खारिज हो गया था। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर 13 उम्मीदवारों में से 6 उम्मीदवार ही शेष रह गए हैं।
 

चकिया नगर पंचायत का चुनाव

अब मैदान में होंगे सिर्फ 6 प्रत्याशी

सपा-भाजपा-बसपा में होगा दिलचस्प मुकाबला

12 वार्डों में भी 6 प्रत्याशियों ने भी वापस ले लिया पर्चा

 

चंदौली जिला के चकिया नगर पंचायत में नगर निकाय चुनाव में नामांकन करने वाले प्रत्याशियों में नाम वापसी के दिन गुुरूवार को 5 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा वापस ले लिया। पर्चा वापस लेने वालों में आम आदमी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी भी शामिल है। वही 12 वार्डों में 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस लिया है। पर्चा वापस लेने के बाद अध्यक्ष पद पर अब छः प्रत्याशी ही मैदान में शेष रह गये हैं। जिससे अबकी बार चुनाव में दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है।

 

बताते चलें कि निर्वाचन अधिकारी उप जिलाधिकारी ज्वाला प्रसाद के अनुसार नामांकन पत्र वापसी के दिन आज गुरुवार को अध्यक्ष पद पर आम आदमी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अजय कुमार ने नामांकन पत्र वापस ले लिया। अजय कुमार समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता रहे पार्टी द्वारा टिकट ना मिलने पर उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर अधिकृत प्रत्याशी के रूप में 17 अप्रैल को अपना नामांकन किया था। वहीं निर्दल के रूप में नामांकन करने वाले रमेश गुप्ता, किरन, पूर्व चेयरमैन रीता चौबे और नामित सभासद चंदा जायसवाल ने नामांकन पत्र वापस ले लिया।

इसे भी पढ़ें...421 नामांकन पत्रों में से 42 उम्मीदवारों बने रणछोड़दास, दे दिया दूसरे को समर्थन

 इसके पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार सूर्य प्रकाश केसरी और निर्दल प्रत्याशी के रूप में पर्चा दाखिल करने वाली उनकी पत्नी रंजना का नामांकन उम्र कम होने के कारण खारिज हो गया था। इस प्रकार अध्यक्ष पद पर 13 उम्मीदवारों में से 6 उम्मीदवार ही शेष रह गए हैं।

इसे भी पढ़ें...मुगलसराय में भी सपा ने 2 सभासदों के पर्चे करा दिए वापस, रामकिशुन यादव की पहल

नगर पंचायत में कुल 12 वार्डों में सदस्य पद के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों में से वार्ड नंबर 5 से पूर्व सभासद वैभव मिश्रा, वार्ड नंबर 1 से केसरी नंदन, वार्ड नंबर 3 से ममता देवी, वार्ड नंबर 4 से दीपा देवी व विजय कुमार और वार्ड नंबर 12 से जानकी देवी ने नामांकन पत्र वापस लिया। इस प्रकार और 12 वार्डों में 57 सदस्य अबकी बार भाग्य आजमाएंगे। वहीं डबल सेट में पर्चा भरने वाले 5 प्रत्याशियों में ने एक से पर्चा वापस ले लिया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*