कमीशनखोरी की बात सुनकर बोले अध्यक्ष- कमीशन मांगने वाले पर होगी कार्रवाई

जैसे ही जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में बैठक का शुरु हुयी तो सभी जिला पंचायत सदस्य अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के साथ-साथ जिला पंचायत में हो रहे गोरखधंधे को लेकर जमकर विरोध करते देखे गए।
 

छत्रबली सिंह ने भी दिया जांच का भरोसा

इस आश्वासन पर माने जिला पंचायत सदस्य

देखिए किस पर होती कार्रवाई

अब और भी उछलेंगे मामले

चंदौली जिले के जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में जिला पंचायत की सामान्य बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष सहित नामित सदस्यों और जिले के मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला पंचायत सदस्य सम्मिलित रहे। इसमें 16 एजेंडों पर चर्चा की गई और चर्चा के दौरान सभी एजेंडों पर हंगामे के बाद सहमति प्रदान की गयी।

<a href=https://youtube.com/embed/B9SNmfAwA9I?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/B9SNmfAwA9I/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

आपको बता दें कि जैसे ही जिला पंचायत कार्यालय के सभागार में बैठक का शुरु हुयी तो सभी जिला पंचायत सदस्य अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के साथ-साथ जिला पंचायत में हो रहे गोरखधंधे को लेकर जमकर विरोध करते देखे गए। इतना ही नहीं यह विरोध इस प्रकार जारी रहा कि चहनिया के सेक्टर नंबर  4 के जिला पंचायत सदस्य गोपाल सिंह बबलू द्वारा जिला पंचायत में कराए गए कार्यों के मामले में भुगतान न होने का मुद्दा उठाकर कहा गया कि कमीशन न देने से उनके काम का भुगतान नहीं हो रहा है।


 भ्रष्टाचार के आरोप को सारा सदन चुप होकर सुनता रहा। वहीं जब इस मामले में हंगामा बढ़ता देख  जिला पंचायत में सांसद प्रतिनिधि और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तत्काल जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ जी के सहमति पर जांच कराने की बात कही। साथ ही कहा कि कमीशनखोरी में लिप्त व भुगतान में लापरवाही करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।

<a href=https://youtube.com/embed/k-ucaHLoMIA?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/k-ucaHLoMIA/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

इस आश्वासन के बाद सभी सदस्यों की सहमति होने के बाद जिला पंचायत के अधिकारियों द्वारा क्षेत्र के 16 सूत्री एजेंडा को रखा गया और सभी सदस्यों ने सहमति जताते हुए एजेंडे को पास करने का कार्य किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जिला पंचायत जिला पंचायत के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।