देव दीपावली को खुल रहा जिले का पहला ट्रामा सेंटर, मिलेंगे 24 घंटे ऑर्थोपेडिक एंड इमरजेंसी सेवा के डॉक्टर
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले की जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए खुल रहा है जिले का पहला ट्रामा सेंटर, जहां मिलेगी 24 घंटे ऑर्थोपेडिक एंड इमरजेंसी विभाग के डॉक्टरों की उपलब्धता। यह सूर्या हॉस्पिटल व ट्रामा सेंटर जोकि चंदौली जनपद का अनुभवी डॉक्टरों के नेतृत्व में संचालित किया जाएगा ।
बताते चलें कि जिला मुख्यालय पर स्थित एक मात्र ऐसे हॉस्पिटल का संचालन देव दीपावली से होने जा रहा है जहां हड्डी से संबंधित व अन्य रोगों के सुगमता पूर्ण इलाज केंद्र होगा। अनुभवी डॉक्टरों की देखरेख में 24घंटे इलाज कर बेहतर सेवा दिया जाएगा।
जिसका शुभारंभ देव दीपावली के दिन राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी के कर कमलों से किया जाएगा।
इस संबंध में हॉस्पिटल के संचालक ई. संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि यह हॉस्पिटल जनपद का पहला हॉस्पिटल होगा जिसमे ऑर्थो एवं अन्य रोगों से संबंधित इलाज किया जाएगा।
जिसमें वाराणसी के ट्रामा सेंटर जैसी सुविधा मुहैया कराई जाएगी और सभी रोगों का इलाज अनुभवी डॉक्टरों से कम खर्च किया जाएगा। गरीब जनता को देखकर भारत सरकार की सपने को साकार करने का एक पहल है जो सेवा धर्म , परम धर्मो के सिद्धांत पर चल कर लोगों की सेवा करना ही इस हॉस्पिटल की गुणवत्ता होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*