Homeसरकारी विभागशिक्षा जगतसरकारी विभाग RTE योजना में प्रवेश प्रक्रिया में फिर गड़बड़ी, जरूरतमंदों की जगह धनाढ्यों के बच्चे ले रहे हैं प्रवेश, DM साहब करवा दीजिए जांच चंदौली जिले में शासन ने समाज के दुर्बल व अलाभित वर्ग के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ने का सुअवसर प्रदान किया है। इसके लिए आरटीई के तहत प्राइवेट स्कूलों की 25 फीसदी सीटें आरक्षित की गई हैं। Chandauli SamacharTue,18 Mar 2025 पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय में Expert Talk, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विनय कुमार ने दी जानकारी चंदौली जिले में पीएम जवाहर नवोदय विद्यालय, चंदौली में पीएमश्री स्कीम के अंतर्गत एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया। Chandauli SamacharThu,13 Mar 2025 कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा की छात्राओं का जलवा, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मारी बाजी चंदौली जिले के बाल खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में अपना परचम लहराया है। सकलडीहा विकास खण्ड कम्पोजिट विद्यालय रैपुरा के बच्चों ने स्वर्णिम उपलब्धि हासिल करते हुए जिले का नाम रोशन किया Chandauli SamacharTue,11 Mar 2025 विधायक कैलाश खरवार आचार्य ने प्राथमिक विद्यालय तियरा का किया औचक निरीक्षण कक्षा 1 से 5 तक के अलग-अलग कक्षाओं के बच्चों से सवाल पूछे। विद्यालय के बच्चों ने विधायक द्वारा पूछे गए प्रश्नों का सही सही जवाब दिए जाने पर वह उन्हें आगे बढ़ाने की लिए प्रोत्साहित किया। Sushama KeshariTue,11 Mar 2025 गरीब परिवार की होनहार छात्राओं को मिलेगा पढ़ने का मौका, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय का शिलान्यास सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि एवती गांव में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय बनने से क्षेत्र के बालिकाओं को शिक्षा के लिए काफी अच्छा प्लेटफार्म मिल जाएगा। Chandauli SamacharSun,9 Mar 2025 धानापुर के माया प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में हेल्थ कैंप, 500 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान एक विशेष हेल्थ मैराथन का आयोजन किया गया था, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य, सफाई तथा संचारी रोगों से बचाव के लिए जागरुकता फैलाना है। Chandauli SamacharSat,8 Mar 2025 हाई स्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा में 2003 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा, संस्कृत बोर्ड में भी 68 रहे अनुपस्थित हाईस्कूल के लिए अंग्रेजी विषय में कुल 26048 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे, जिसमें 2445 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 2003 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। Vinay TiwariSat,8 Mar 2025 5 सदस्य टीम ने किया संस्कृत विद्यालय का किया भौतिक सत्यापन, प्रोजेक्ट अलंकार के तहत होना है कायाकल्प जिले में प्रोजेक्ट अलंकार के अंतर्गत एक संस्कृत विद्यालय का चयन किया गया, जो 1916 में निर्मित हुआ है। अब यह श्री दुर्गा संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छत्रपुरा सैयदराजा के नाम से संचालित है। Vinay TiwariFri,7 Mar 2025 छात्रा से छेड़खानी के आरोपी प्रोफेसर पर कार्रवाई नहीं, छात्रों का धरना जारी घटना को 10 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपी प्रोफेसर की न तो गिरफ्तारी हुई और न ही निलंबन। इसी के विरोध में छात्र अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। Chandauli SamacharThu,6 Mar 2025 UP बोर्ड की परीक्षा में हर दिन हजारों छात्र-छात्राएं छोड़ रही हैं परीक्षा, 2624 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा दूसरी पाली में इंटर के अर्थशास्त्र के विषय में कुल पंजीकृत छात्रों की संख्या 3343 थी, जिसमें 3146 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 202 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए। Vinay TiwariTue,4 Mar 2025 राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में बरहनी ब्लॉक के 28 विद्यार्थी चयनित इस बार बरहनी ब्लॉक के विभिन्न परिषदीय स्कूलों के 28 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। परीक्षा में बरहनी ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय भतीजा के अंश कुमार गुप्ता ने जिले में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। Chandauli SamacharTue,4 Mar 2025 दिखने लगा है नकलविहीन परीक्षा का असर, पहली और दूसरी पाली में कुल 2013 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा सोमवार की प्रथम पाली की परीक्षा में कड़ाई के साथ परीक्षा प्रारंभ हुई, जिसमें हाई स्कूल के संस्कृत के छात्रों की परीक्षा थी। इसमें 303 छात्र एवं 278 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। Vinay TiwariTue,4 Mar 2025 हाईस्कूल की परीक्षा में 1809 तो इंटर में 441 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित, संस्कृत के भी 69 छात्र रहे गायब प्रथम पाली की परीक्षा में हाई स्कूल के गणित विषय की परीक्षा में कुल संस्थागत बालको की संख्या 15,560 थी, जिनमें से 1542 बच्चे अनुपस्थित पाए गए। Vinay TiwariSat,1 Mar 2025 सैयदराजा किड्स पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी, बच्चों ने बनाए खूबसूरत मॉडल विद्यालय के प्रबंधक सुशील शर्मा ने प्रतिभावान छात्रों के किये गये प्रदर्शनी का भ्रमण कर निरीक्षण किया तथा उत्कृष्ट विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए मंगल भविष्य Vinay TiwariSat,1 Mar 2025 वित्तविहीन शिक्षक परीक्षा ड्यूटी में काली पट्टी बांधकर करें कार्य, राजेन्द्र प्रताप सिंह ने सरकार को ललकारा ये सही है कि सनातन धर्म को बढ़ावा मिले, देश में एकता का मिशाल कायम हो। सरकार इन कार्यों के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन हम वित्तविहीन शिक्षकों पर भी ध्यान दे। Atul Ratna MishraFri,28 Feb 2025 प्रिसिंपल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा- नकलचियों को पकड़े जाने के बाद छेड़खानी का आरोप लगाने की रची गयी है साजिश गत दिनों सहायक केंद्र अध्यक्ष एवं अनुशासन समिति के समन्वयक प्रोफेसर उदय शंकर झा एवं आंतरिक उड़द का दल के रूटीन चेकिंग के दौरान कुछ परीक्षार्थियों द्वारा झड़प हुई। Sakaldiha ReporterThu,27 Feb 2025 UP BOARD EXAM 2025: बड़ी संख्या में छात्रों ने छोड़ी बोर्ड परीक्षा, विद्यालयों की होगी जांच निर्देश दिए हैं कि परीक्षा समाप्त होने के बाद जांच कराई जाए कि किस कालेज के कितने परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी और परीक्षा छोड़ने का कारण क्या रहा। Chandauli SamacharThu,27 Feb 2025 4444 Students left Exam : नकल न होने पर जिले में 4444 परीक्षार्थियों ने पहले दिन छोड़ी परीक्षा, नहीं मिले एक भी नकलची वहीं दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 29,228 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 27,012 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 2216 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। Vinay TiwariMon,24 Feb 2025 UP Board Exam 2025: हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा आज से शुरू, नकल माफियाओं पर खास नजर माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित वर्ष 2025 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक चलेंगी। Chandauli SamacharMon,24 Feb 2025 UP Board Exam Duty Rule : ड्यूटी न करने पर 10 साल की सजा, जानिए और क्या हो सकता है एक्शन परीक्षा के दौरान एक कक्ष में 40 परीक्षार्थी बिठाए जाएंगे। इसमें दो कक्ष निरीक्षक की व्यवस्था होगी। इसमें एक बाहरी कक्ष निरीक्षक होगा। 40 से अधिक परीक्षार्थी होने पर तीन कक्ष निरीक्षक तैनात किए जाएंगे। Chandauli SamacharSun,23 Feb 2025 Previous12345Next LATEST NEWS समाधान दिवस या इंतजार दिवस : डीएम नदारद, फरियादियों की उम्मीदें टूटी! Ashok Kumar JaiswalTue,18 Mar 2025 वोटर लिस्ट को लेकर पार्टी के नेताओं से चर्चा, एडीएम साहब ने दी अपनी ओर से सफाई Chandauli SamacharTue,18 Mar 2025 नाईट क्रिकेट मैच प्रतियोगिता में कैनवस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ Chandauli SamacharTue,18 Mar 2025 सड़क की मरम्मत की गांव वाले कर रहे हैं मांग, जर्जर सड़क से होती है परेशानी Mithilesh KumarTue,18 Mar 2025FeaturedSat,9 Nov 2024 वाह रे सिंचाई विभाग : बे-सीजन नहरों में छोड़ दिया पानी, किसानों की 50 बीघा धान की फसल डूबीMon,12 Feb 2024 ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव - अपने डिजिटल जीवन को सुरक्षित रखें!Fri,28 Jul 2023 Dubai Financial Market offers Indian entrepreneurs route to attract global investmentFri,28 Jul 2023 Dubai is becoming a Logical And Strategic next step for Indian logistics players