जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अज्ञात कारणों से लगी आग में गरीब का हुआ नुकसान, पीड़ित का पुत्र और भैस आग से जल कर हुए घायल

चंदौली जिले के ओरवा गांव में गुरुवार को अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण संजय राजभर की भैंस सहित अन्य सामान जल गया। जिसमे सामान तो राख होगा
 

चंदौली जिले के ओरवा गांव में गुरुवार को अज्ञात कारणों से आग लगने के कारण संजय राजभर की भैंस सहित अन्य सामान जल गया। जिसमे सामान तो राख होगा, लेकिन भैंस और उनका पुत्र जल कर गम्भीर रुप से घायल हो गया ।


आपको बता दें कि सकलडीहा थाना क्षेत्र के ऒरवा गांव में गुरुवार को दोपहर में अज्ञात कारणों से आग लग गई । वही पेड़ के नीचे लकड़ी के समीप भैंस बधी थी । जिससे लकड़ी पूरी जलने लगी और वहीं बधी भैस भी जलने लगी। वही ठेला गाड़ी चारपाई सहित अन्य सामान रखा था सब जलकर राख हो गया। आग बुझाने के दौरान पीड़ित का पुत्र भी जख्मी हो गया और भैंस भी जल कर घायल हो गई। 

ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। नुकसान की सूचना हल्का लेखपाल को ग्रामीणों द्वारा दे दी गई है ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*