3.35 लाख से अधिक बच्चों को मिलेगी खुराक, पल्स पोलियो अभियान में 1040 बूथ और 616 घर-घर टीमें गठित
0 से 5 वर्ष के 3.35 लाख बच्चों को पोलियो खुराक
पल्स पोलियो विशेष अभियान 33 जिलों में आयोजित
घर-घर टीमों द्वारा पोलियो दवा पिलाने का कार्य
पोलियो मुक्त भारत के लिए स्वास्थ्य विभाग का प्रयास
चंदौली जनपद के जिला स्तरीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी आर साई जगत ने मेडिकल कालेज परिसर से नवजात शिशुओं को पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुआत किया।
जनपद को पोलियो मुक्त रखने हेतु 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो ड्राप एक साथ आज रविवार से पिलायी जायेगी।
इस अभियान में जनपद में कुल 335333 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जानी है। इसके लिए कुल 1040 बूथ के साथ 36 ट्रान्जिट एवं 24 मोबाइल टीमें बनायी गयी है। बूथ दिवस के बाद सोमवार से शुक्रवार तक 616 घर-घर टीमों द्वारा दवा पिलाने का कार्य किया जायेगा।
पल्स पोलियो के विशेष अभियान को 33 जिलों में आयोजित हो रहा है।
इस अवसर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर जगत साईं ने कहा की यह विशेष अभियान पोलियो को समाप्त करने के लिए चलाया जा रहा है।ताकि देश को पोलियो मुक्त रखा जा सका।
कार्यक्रम में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी युगल किशोर राय,जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा० ए०के० दूबे, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्री जय प्रकाश सिंह एवं कोल्ड चेन हैण्डलर सन्तोष सिंह के साथ-साथ सहयोगी संस्थाओं डब्लू. एच.ओ., यूनिसेफ, जिला प्रशिक्षण अधिकारी प्रभारी हीरालाल मनीष कुमार रामजतन प्रजापति, संतोष सिंह, किशन कुमार, यू.एन.डी.पी. के जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारियों उपस्थित रहे।
Tags
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*






