किसानों के साथ धरने पर बैठे सपा विधायक प्रभु नारायण सिंह, अफसरों से कर रहे हैं मांग
जल भराव से हो रही फसल खराब को लेकर आक्रोशित हैं किसान
विधायक को SDM ने दिया आश्वासन
देखिए क्या करते हैं उपजिलाधिकारी
चंदौली जिले के टिमिलपुर चंदा पुलिया की चौड़ाई व उंचाई कम कर दिए जाने के कारण लगभग 60 गांवों के किसानों के खेत में जलभराव हो जा रहा है। जिसके कारण खेती कार्य प्रभावित है। शिकायत के बाद भी पीडब्ल्यूडी विभाग व कार्यदायी संस्था की ओर से टालमटोल करने पर शनिवार को किसान यूनियन के पदाधिकारी व सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव धरना पर बैठ गए। सूचना मिलते ही एसडीएम अनुपम मिश्रा, कार्यदायी संस्था व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी एक सप्ताह में समस्या दूर किए जाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।चेताया कि समस्या का समाधान नहीं होने पर एसडीएम कार्यालय के बाहर किसानों के साथ विधायक धरना देंगे।
आपको बता दें कि चंदौली से सैदपुर तक फोरलेन सड़क बन रहा है। जगह जगह पुलिया का चौड़ीकरण किया जा रहा है। कार्यदायी संस्था की ओर से टिमिलपुर के समीप चंदा पुलिया को तोड़कर छोटा पुलिया बना दिया गया है। पानी की निकासी नहीं होने के कारण करीब 60 गांवों के किसानों के खेतों में पानी भर जा रहा है। जिसके कारण पिछले साल गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। इस बार धान की फसल बर्बाद हो रही है।
बताया जा रहा है कि किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण और सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर धरना पर बैठ गये। आधे घंटा बाद एसडीएम अनुपम मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों और कार्यदायी संस्था के माध्यम से एक सप्ताह में समस्या का निदान कराने का आश्वासन देने पर धरना समाप्त हुआ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*