6 लेन की सड़क के लिए बाजारों में लगे लाल निशान, जानिए कितनी दूर तक टूटेंगी दुकानें
सड़क के किनारे की दुकानों को तोड़ने के लिए नापी
एक बार फिर से दुकानों पर लगाए गए लाल निशान
दुकानदारों और भवन स्वामियों में मचा हुआ है हड़कंप
ऐसे लोगों को नहीं मिलेगा कोई मुआवजा
चंदौली जिले में मुगलसराय कस्बे होते हुए चंधासी, दुलहीपुर से पड़ाव चौराहे तक बनने वाली सिक्स लेने सड़क को लेकर काम को तेजी देने की कोशिश हो रही है। सड़क के काम में आने वाली परेशानियों को दूर करने के लिए लेकर गोधना मोड़ तक निर्माणाधीन सिक्स लेन के विस्तारीकरण के लिए बृहस्पतिवार को स्थानीय बाजारों में नापी हुई। सड़क के चौड़ीकरण के लिए जीटी रोड के किनारे दुकानों पर कार्यदायी संस्था एप्को के कर्मचारियों ने लाल निशान लगाकर सबको यह संकेत दे दिया कि कहां तक तोड़फोड़ की जानी है।
पड़ाव से लेकर गोधना मोड़ तक सड़क के किनारे बसे और रोजी-रोजगार करने वाले दुकानदारों की धुकधुकी बढ़ गई है, क्योंकि अब सड़क के काम को जल्द पूरा करने का दबाव बन रहा है तो कार्यदायी संस्था एप्को के कर्मचारी भी ताबड़तोड़ कार्रवाई के मूड में दिख रहे हैं।
आपको बता दें कि जिले में करीब 328 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से सिक्स लेन का निर्माण चल रहा है। पड़ाव चौराहे से लेकर सुभाष पार्क तक सिक्स लेन का काम चल रहा है। इसके विस्तार के लिए बाजार में नापी कर पीडब्ल्यूडी और निजी जमीन पर बनी दुकानों पर निशान लगाए गए।कार्यदायी संस्था के जीएम सुनील राठौड़ ने बताया कि अभी बाजार में फोर लेन बनाने की योजना है। इसके लिए जीटी रोड के मध्य से दोनों तरफ 15.850 मीटर जमीन की नापी की गई है। इसीलिए उसी हिसाब से निशान लगाए जा रहा हैं। आगे जैसे अफसरों का आदेश होगा वैसा काम किया जाएगा।
कार्यदायी संस्था के जीएम सुनील राठौड़ ने यह भी साफ साफ बताया कि सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को मुआवजा नहीं दिया जा सकता है। वहीं निजी जमीन पर बनी दुकानों के अधिग्रहण करने पर उनके मालिकों उचित मुआवजा दिया जाएगा। यही सरकार व प्रशासन के द्वारा पॉलिसी बनायी गयी है। उसी के हिसाब से काम होगा।
आपको याद होगा कि इसके पहले चंदौली जिले में पड़ाव से मुगलसराय होते हुए गोधना मोड़ तक बनने वाले सिक्स लेन चौड़ीकरण के बीच में बाधा बन रही मलिन बस्तियों को कहीं और शिफ्ट करके लोगों को बसाया जा रहा है। ताकि उन लोगों को नयी जगह पर आशियाना मिल सके। सड़क बनने से विस्थापित व पीड़ित लोगों को हरिशंकरपुर में आराजी नंबर 8/2 में कुल 81 एयर लगभग 810 वर्गमीटर भूमि में से 280 वर्ग मीटर भूमि आवंटित किया गया। जिसमें कुल 12 परिवारों में प्रत्येक को 23 वर्गमीटर भूमि आवंटित की गई।
आपको बता दें कि इसके पहले पड़ाव से गोधना तक प्रस्तावित सिक्स लेन का निर्माण का कार्य तेजी से कराये जाने के लिए पड़ाव चौराहे और आसपास की सड़क चौड़ी की जाएगी। पड़ाव-पीडीडीयू नगर रूट पर सिक्स लेन और पड़ाव-रामनगर रूट पर फोर लेन सड़क का निर्माण होना है। इसके लिए पड़ाव चौराहे पर सड़क की पैमाइश कर अतिक्रमण हटाने की प्रकिया जल्द शुरू की जाएगी। इसकी जद में पड़ाव चौराहे के आसपास स्थित 40 से ज्यादा दुकानें तोड़ी जाएंगी। वहां अधिशासी अभियंता राजीव कुमार सिंह ने प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ मौके का जायजा लिया। साथ ही सड़क की जद में आ रहीं दुकानों और घरों में लाल निशान लगाया गया था। इससे आसपास के दुकानदार और भवन स्वामी सकते में आ गए थे।