जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

6600 करोड़ से चौड़ी होंगी प्रदेश की 196 सड़कें, कई सड़कों के किनारे बसे लोगों को टूटेंगे मकान

इस योजना में लखनऊ के लखनऊ मोहान और मोहान बांगरमऊ समेत 46 स्टेट हाईवे चिह्नित किए गए हैं। इन्हें चौड़ा करने पर 2100 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
 

जानिए अब क्या है योगी सरकार का प्लान

46 स्टेट हाईवे किए जाएंगे 10 मीटर चौड़े

पीडब्ल्यूडी ने शासन को भेज दिया प्रस्ताव

प्रस्ताव को फाइनल मंजूरी मिलने की संभावना

उत्तर प्रदेश के योगी सरकार की इस नीति से लगभग तय होने लगा है कि जिले व प्रदेश की सड़कों को चौड़ा करने के लिए उसके किनारे बसे लोगों को वहां से हटाया जाएगा। जो लोग भी लंबे समय से सड़क के किनारे वैध या अवैध रूप से घर बनाकर रह रहे हैं और अगर उनके आवास या दुकान सड़क की चौड़ाई में बाधक बनेगी तो उनको वहां से हटाने की तैयारी की जाएगी। इसलिए लोगों को अब यह भी सोचा होगा कि वह सड़क किनारे से अब कहां जाएंगे और उनका नया ठिकाना कहां होगा।

उत्तर प्रदेश में गाड़ियों की रफ्तार बढ़ाने के लिए सरकार ने अहम फैसले किए हैं। इसके तहत 46 स्टेट हाईवे समेत 196 सड़कों को चौड़ा किया जाएगा। इन पर करीब 6600 करोड़ रुपये की लागत आएगी। पीडब्ल्यूडी मुख्यालय ने संबंधित प्रस्ताव शासन को भेज दिए हैं। इसी सप्ताह प्रस्ताव को फाइनल मंजूरी मिलने की संभावना है।

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने जो भी हाईवे सात मीटर चौड़े हैं, उन्हें 10 मीटर करने की योजना बनाई है। इससे जहां आवागमन सुरक्षित होगा, वहीं वाहनों की रफ्तार भी बढ़ेगी। सड़कें अधिक भार वाले वाहनों को भी सहने के लायक बनेंगी। इस योजना में लखनऊ के लखनऊ मोहान और मोहान बांगरमऊ समेत 46 स्टेट हाईवे चिह्नित किए गए हैं। इन्हें चौड़ा करने पर 2100 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

बताते चलें कि अन्य जिलास्तरीय सड़कें (ओडीआर) 5.5 मीटर चौड़ी होंगी। इसी तरह से प्रमुख जिला मार्गों (एमडीआर) को सात मीटर चौड़ा किया जाना है। पहले चरण में इन श्रेणियों के 150 मार्ग छांटे गए हैं।

उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, शीघ्र ही इन सड़कों पर काम शुरू हो जाएगा। इनमें यूपी के सभी जिलों के मार्ग शामिल हैं। इसलिए लोगों को अब सड़क के किनारे से अपने नए ठिकाने की तलाश शुरू कर देनी होगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*