जीटी रोड से प्रशासन ने हटवाए अवैध कब्जे, चलाया गया अभियान
एसपी के निर्देश पर पीडीडीयू नगर में चलाया गया अभियान
अभियान चलाकर सड़क किनारे लगे ठेला खोमचा हटवाया
सड़क किनारे खड़े दर्जनों वाहनों का किया गया चालान
पीडीडीयू नगर के जीटी रोड पर सड़क के किनारे से लेकर पटरियों पर लोगों का कब्जा है। पटरियों पर दुकानें सजी है तो सड़क पर वाहन खड़ा होने से लोगों का पैदल निकलना मुश्किल हो रहा है।
आपको बता दें कि सोमवार की रात निरीक्षण के दौरान एसपी ने पटरियों को खाली कराने का निर्देश दिया। इस क्रम में मंगलवार को कोतवाली पुलिस सड़क किनारे अतिक्रमण को सख्ती से हटवाया। इस दौरान दुकानदारों को हीदायत दी गई की अतिक्रमण होने पर कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली पुलिस के कार्यवाही से नगर में अफरा तफरी मची रही।
बताते चलें कि पीडीडीयू नगर में सुभाष पार्क से लेकर जीटीआई ब्रिज तक सड़कों पर अतिक्रमण है। इस दौरान आए दिन जाम की समस्या बनी रहती है। इससे लोग परेशान रहते हैं। सोमवार की रात को एसपी ने जाम की समस्या देखकर नाराजगी जाहिर की। वहीं सड़क के किनारे ठेला खोमचा सहित हटाने का निर्देश दिया।
इसी क्रम में मंगलवार की सुबह से लेकर शाम तक कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान अवैध कब्जे को हटाया गया।
अभियान में शामिल सदर कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने सब्जी मंडी से लेकर रोडवेज बस स्टैंड तक सड़क किनारे लगे ठेला खोमचा हटवाया। इसके अलावा सड़क किनारे खड़े दर्जनों वाहनों का चालान किया। अभियान के दौरान नगर में अपरा तफरी मची रही।
पटिरयों पर रहता है ठेला खोमचा वालों का कब्जा
पीडीडीयू नगर में दुकान के सामने पटरिया का ठेला खोमचा वालों का कब्जा रहता है। इससे सड़क किनारे पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। यही कारण है कि नगर में जाम की समस्या समाप्त होने का नाम नहीं ले रही। जबकि अतिक्रमण के खिलाफ आए दिन अभियान चलाया जाता है। लेकिन कुछ दिन बाद फिर कब्जा हो जाता है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*