खनन माफियाओं पर नकेल कसने की कोशिश, अबकी बार SDM ने ट्रैक्टर व रेपर किया सीज
DM के निर्देश पर पड़ा छापा
सरकारी मिट्टी को बेचने का चल रहा था खेल
एसडीएम ने ट्रैक्टर के साथ रेपर किया सीज
आपको बता दें कि अलीनगर थाना अंतर्गत बरौली गांव में भारतमाला परियोजनाओं ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए अधिकृत जमीन में खनन माफिया द्वारा कई दिनों से अवैध रूप से खुदाई कर रहे थे, किसी तरह इसकी सूचना जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुडे को मिली। इसी क्रम में जिलाधिकारी के निर्देश पर पीडीडीयू नगर एसडीएम विराग पांडे ने शनिवार की सुबह 10 बजे बरौली गांव में अवैध खुदाई कर रहे रेपर को पकड़ने के लिए मौके पर पहुंच गए। एसडीएम की गाड़ी आती देख खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भागने लगे। इसके बाद एसडीएम ने रेपर में लगे ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर सीज कर दिया , वही मौके से दो खनन कारोबारी अपना ट्रैक्टर ट्राली लेकर भागने में सफल रहे।
इसे भी पढ़ें - अवैध खनन करने वालों पर हुई कार्रवाई, एसडीएम व खनन अधिकारी का एक्शन
इस संबंध में एसडीएम विराग पांडे ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर ट्रैक्टर में लगे रैपर को सीज कर दिया गया, कई दिनों से भारतमाला परियोजना ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के लिए अधिकृत जमीन में अवैध रूप से खुदाई कर रहे थे। खनन माफिया द्वारा करीब 10 बिस्वा जमीन खुदाई की गई है, कुछ खनन कारोबारी अपना ट्रैक्टर ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर भागने में सफल रहे। ट्रैक्टर में लगे रैपर को पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।
आपको बता दें कि चंदौली जिला अवैध खनन करने वाले कारोबारियों का अड्डा बन चुका है। वे जेसीबी व ट्रैक्टर के जरिए रातभर अवैध तरीके से खुदाई का काम कर रहे हैं। जब कभी छापा पड़ता है तो एक दो दिन शांत रहते हैं और फिर अपने काम पर लग जाते हैं।
इसे भी पढ़ें - बर्थरा खुर्द गांव में अवैध खनन में लगी जेसीबी हुई जब्त, खनन व्यापारियों में मचा हड़कंप
इसे भी पढ़ें - गंगा के किनारे रात में धुंआधार तरीके से JCB से होता है खनन, तस्वीरें देखकर लगाइए अंदाजा
इसे भी पढ़ें - सैयदराजा इलाके में हो रहा है अवैध खनन, तत्काल FIR और कार्यवाही की मांग