सैयदराजा इलाके में हो रहा है अवैध खनन, तत्काल FIR और कार्यवाही की मांग
डीजीपी तक पहुंचा अवैध खनन का वीडियो
देखिए क्या होती है पुलिस की कार्रवाई
हर दिन 500 ट्रैक्टर खोदी जा रही है मिट्टी
अमिताभ ठाकुर ने वीडियो शेयर की कार्रवाई की मांग
अमिताभ ठाकुर ने कहा है कि स्थानीय पुलिस और सत्ताधारी पार्टी के संरक्षण में यह खनन हो रहा है और रोजाना 500 ट्रॉली से अधिक मिट्टी खोदकर ढोई जा रही है। यह अवैध व्यापार काफी दिनों से हो रहा है और इस पर किसी भी प्रकार की कोई लगाम नहीं लगाई जा सकी है।
जैसे ही यह वीडियो अमिताभ ठाकुर के हाथ लगा तो उन्होंने कृषि कार्य में पंजीकृत ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग गैर कृषि कार्यों और अवैध खनन में करने के कारण केंद्रीय मोटरयान अधिनियम 1988 का उल्लंघन बताते हुए इस मामले में कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है और अपने एक्स पर इस मामले को जारी करते हुए पुलिस को कार्यवाही करने की बात कही है...
भतीजा गांव, सैयदराजा, चंदौली में अवैध खनन जोरों पर, रोजाना 500 से अधिक ट्रैक्टर मिट्टी का अवैध व्यापार
— Amitabh Thakur (Azad Adhikar Sena) (@Amitabhthakur) May 23, 2024
स्थानीय पुलिस की शह व सत्ताधारी नेताओं के संरक्षण में अवैध खनन का आरोप@azadadhikarsena की मांग- तत्काल FIR, कार्रवाई @Uppolice@dgpup @adgzonevaranasi @chandaulipolice pic.twitter.com/mtAJa6ENfe
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी, उत्तर प्रदेश 1.1 मिनट का एक वीडियो भेज कर चंदौली के सैयदराजा के भतीजा गांव में अवैध खनन के प्रकरण में तत्काल एफआईआर दर्ज करवाते हुए अग्रिम कार्रवाई कराई जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस तथा सत्ताधारी पार्टी के शह पर इलाके में रोजाना 500 से अधिक ट्रैक्टर मिट्टी का अवैध व्यापार हो रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*