बर्थरा खुर्द गांव में अवैध खनन में लगी जेसीबी हुई जब्त, खनन व्यापारियों में मचा हड़कंप
बर्थरा खुर्द गांव में चल रहा था अवैध खनन
ग्रामीणों ने एसडीएम को दी सूचना तो हुआ एक्शन
खनन में लगी जेसीबी हुई जब्त
खनन अधिकारी ठोकेंगे भारी जुर्माना
खोदी गयी मिट्टी का हो रहा है मूल्यांकन
चंदौली जिले के सकलडीहा तहसील क्षेत्र के बर्थरा खुर्द गांव में अवैध खनन की शिकायत पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने कड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम ने राजस्व टीम को मौके पर भेजकर खनन में लगी जेसीबी को जब्त करा लिया गया। साथ ही खनन अधिकारी को जुर्माना लगाने को कहा है। एसडीएम की इस कार्रवाई से अवैध खनन में शामिल लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
आपको बता दें कि बर्थरा खुर्द गांव में काफी दिनों से अवैध खनन चल रहा था। ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीएम को दी। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर राजस्व टीम को भेजकर जेसीबी को जब्त करने का निर्देश दिया। साथ ही खनन अधिकारी से सीजर और जुर्माना लगाने की बात कही।
खनन अधिकारी गुलशन कुमार जेसीबी सीज करते हुए निकाली गई मिट्टी का मूल्यांकन कर जुर्माना लगाने की कार्रवाई में जुट गए है।
इस सम्बन्ध में एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि बगैर परमिशन के खनन हो रहा था। खनन करने के लिए राजस्व और खनन से परमिशन लेना जरूरी होता है। बगैर परमिशन के कोई भी खनन अवैध है। खनन माफिया मिट्टी निकालकर ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं। इससे राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन पर आगे भी कार्रवाई होती रहेगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*