चंदौली में ऐसे चल रही है पौधरोपण करने की तैयारी, बांटे गए लक्ष्य
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में 29 लाख पौधे लगाने की तैयारी की जा रही है। इसमें वन विभाग की ओर से 10 लाख तो अन्य विभागों द्वारा 19 लाख पौधे लगाए जाएंगे।
इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से हर ग्राम पंचायत में 1720 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। गांव स्थित तालाबों के किनारे पंचवटी के पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा गांव के किसानों को मुख्यमंत्री फलोद्यान व वृक्षधन योजना से भी लाभान्वित किया जाएगा।
जुलाई व अगस्त माह में जिले में कुल 29 लाख 82 हजार 480 पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामुदायिक अथवा व्यक्तिगत भूमि में 1720 पौधों का रोपण कराया जाएगा। वहीं तालाबों के किनारे पीपल, आंवला, बरगद, अशोक व बेल के पौधे लगाए जाएंगे। शासन स्तर से चार फीट तक ऊंचाई के पौधे लगाने का निर्देश है, ताकि पौधों का विकास बेहतर ढंग से हो सके।
जिला प्रशासन ग्राम पंचायतों में भूमि चिह्नित करने में जुटा है। वहीं मुख्यमंत्री फलोद्यान व मुख्यमंत्री कृषक वृक्षधन योजना को लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है।
फलोद्यान योजना के तहत किसानों के खेतों में और मेड़ पर आम, अमरूद समेत फलदार वृक्षों के पौधों का रोपण किया जाएगा, जबकि वृक्षधन योजना के तहत इमारती लकड़ी वाले पौधे लगाए जाएंगे। पौधों की देखभाल व संरक्षण की जिम्मेदारी लाभार्थियों की होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*