चंदौली जिले में अधिक से अधिक लोगों को कोविड-19 टीकाकरण कराने के लिए विभाग द्वारा शुक्रवार को मेगा टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी पी द्विवेदी ने कहा कि इस मेगा टीकाकरण अभियान में समस्त लाभार्थियों को पहली एवं दूसरी डोज लगाई गयी। ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 111 सत्रों का आयोजन किया गया। शुक्रवार को जिले में 30000 के लक्ष्य के सापेक्ष 30782 लोगों का टीकाकरण किया गया।विभाग द्वारा शत- प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए 18 साल से ऊपर से के सभी नागरिकों को निकटतम टीकाकरण केंद्र पर जाकर आसानी से टीकाकरण के लिए ज़ोर दिया जा रहा है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एनएचएम) डॉ आर बी शरण ने बताया कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, उपकेंद्रों व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला पुरुष अस्पताल और जिला महिला अस्पताल पर निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है।
जनपद में 18 वर्ष से अधिक आयु के आम जन कि सुविधा को देखते हुए जिले में 111 सत्र के माध्यम से कोरोना की प्रथम व दूसरी डोज लगाई गयी है । अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जाए, इसके लिए टीकाकरण स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गयी है।
लाभार्थियों को अपने साथ - आधार कार्ड, पैन कार्ड , वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई भी एक आईडी लाना होगा और केंद्र पर ही अपना रजिस्ट्रेशन करा टीका लगावा सकते हैं । जिले में अभी तक 599806 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। इसमें से लोगों को पहली डोज़ एवं 530128
लोगों को दूसरी डोज़ 69678 लगाई जा चुकी है।
डॉ आर बी शरण ने कहा - लाभार्थी अपनी सुविधानुसार किसी भी स्वास्थ्य केंद्र व अपने नजदीक के टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोविड का दूसरा टीका लगवा सकता है । यह ध्यान रखना होगा कि पहला टीका कोवैक्सीन का लगा है या कोविशील्ड का पहला टीका जिस कंपनी का लगा हो, दूसरा भी उसी कंपनी का लगवाना होगा। जिसकी जानकारी कोविड प्रमाण पत्र पर लिखा होता है।
दूसरी डोज़ के लिए कोई रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होती है। प्रमाण पत्र में दूसरी डोज़ की तिथि दी जाती है । उन्हें नजदीकी केंद्र पर जाकर अपना मोबाइल नंबर बताना होगा, ताकि उनकी पूरी जानकारी मिल जाए कि पहला टीका कब लगा था, और दूसरा टीका की तिथि क्या है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*