जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

यात्रीगण ध्यान दें : बिहार की तरफ से आने जाने वाली कई ट्रेनों के बारे में खबर

 

पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल में हायाघाट एवं थलवारा स्टेशन के बीच रेल पुल के निकट बाढ़ का पानी पहुंच गया है। ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा के लिए मंगलवार को चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। वहीं छह ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया गया। 

इससे पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली दरभंगा-मैसूर एक्सप्रेस, जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, जयनगर लोकमान्य तिलक ट्रेनें भी प्रभावित हुई हैं।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को पटना-जयनगर, जयनगर-भागलपुर स्पेशल, समस्तीपुर-जयनगर और जयनगर स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया। 

वहीं लोकमान्य तिलक टर्मिनल-जयनगर स्पेशल को मुजफ्फर नगर में रोक दिया गया। इसी तरह मनिहारी जयनगर स्पेशल, अमतसर जयनगर का समापन समस्तीपुर में किया जाएगा। वहीं जयनगर लोकमान्य तिलक एक सितंबर को मुजफ्फरपुर से रवाना होगी। 

बुधवार को जयनगर से चलने वाली जयनगर अमृतसर एक्सप्रेस समस्तीपुर से रवाना होगी। दूसरी तरफ दरभंगा मैसूर स्पेशल परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी। 

इसी तरह नई दिल्ली दरभंगा स्पेशल, अहमदाबाद-दरभंगा स्पेशल, जयनगर-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल दरभंगा- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी। अप और डाउन जयनगर सियालदह स्पेशल भी बदले मार्ग से चलेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*