चंदौली जिले के इन 48 गांवों ने खुद को कर लिया है लॉक डाउन, और आप…
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कोरोना के कहर से लोगों को बचाने के लिए जागरूकता का आलम कुछ इस कदर हो गया है कि अब लोग बाहरी और अनजान व्यक्तियों को अपने गांव में आने से रोकने लगे हैं। लोगों ने एक और जहां अपने गांव का रास्ता रोक दिया है । वहीं कुछ लोग गांव में आने वाले लोगों पर निगरानी रख रहे हैं।
#covid19 के प्रसार को रोकने हेतु #chandaulipolice की जागरूकता मुहिम- “मैं और मेरा गांव सुरक्षित तो देश सुरक्षित” ला रहा रंग,ग्रामीण युवाओं द्वारा स्वयं अपने गांव में बाहरी/अनजान व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा अब तक 48 गांवों ने किया स्वयं को #lockdown21@PMOIndia @UPGovt @ANI pic.twitter.com/KIPm6k7wAo
— Chandauli police (@chandaulipolice) April 4, 2020
बताया जा रहा है कि चंदौली जिले में अब तक 48 गांवों ने खुद को सुरक्षित रखने के लिए बाहरी और अनजान लोगों के गांव में प्रवेश पर पूर्णतया रोक लगा दिया है।
खुद इस बात की जानकारी देते हुए चंदौली पुलिस ने कहा है कि चंदौली जिले में 48 गांव न खुद को लॉक डाउन कर रखा है…।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*