जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

परीक्षार्थीगण ध्यान दें : रेलवे परीक्षा के लिए चल रही हैं 3 स्पेशल ट्रेनें

मेरठ सिटी-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन 16 जून को 21.00 बजे मेरठ सिटी से प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे पटना पहुंचेगी। उक्त ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में आरा, बक्सर, पीडीडीयू, वाराणसी, प्रतापगढ़, लखनऊ, मुरादाबाद, हापुर स्टेशनों पर रूकेगी।
 

परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन

पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर मिलेगी यह ट्रेन

चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन पर आरआरबी परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए पटना-मेरठ सिटी के बीच चलने वाली रेलगाड़ी से यात्रा करने की सुविधा मिल सकती है। इसके साथ ही रेलवे व बरौनी-लखनऊ के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने जा रहा है। ताकि परीक्षार्थियों के आवागमन में किसी प्रकार कर दिक्कत न हो। 

मालूम हो कि मेरठ सिटी-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन 16 जून को 21.00 बजे मेरठ सिटी से प्रस्थान कर अगले दिन 17.00 बजे पटना पहुंचेगी। उक्त ट्रेन अप एवं डाउन दिशा में आरा, बक्सर, पीडीडीयू, वाराणसी, प्रतापगढ़, लखनऊ, मुरादाबाद, हापुर स्टेशनों पर रूकेगी। इसमें शयनयान श्रेणी के 14 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे। 

बरौनी-लखनऊ परीक्षा स्पेशल ट्रेन 11, 14 एवं 15 जून को 08.20 बजे बरौनी से प्रस्थान कर 21.00 बजे लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ-बरौनी परीक्षा स्पेशल ट्रेन 12, 15 एवं 16 जून को 20.00 बजे लखनऊ से प्रस्थान कर अगले दिन 09.00 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, गोरखपुर स्टेशनों पर रूकेगी। उक्त ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 14 तथा साधारण श्रेणी के 02 कोच लगेंगे।

हावड़ा व गया के लिए स्पेशल ट्रेन

03005 हावड़ा-गया परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन 11, 14 व 17 जून, 2022 को 23.35 बजे हावड़ा से प्रस्थान कर अगले दिन 15.45 बजे गया पहुंचेगी। 03006 गया-हावड़ा परीक्षा स्पेशल ट्रेन 12, 15 व 18 जून, 2022 को 23.55 बजे गया से प्रस्थान कर अगले दिन 17.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। वहीं अप व डाउन दिशा में यह ट्रेन बैन्डेल, अजीमगंज, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किऊल, नवादा एवं तिलैया स्टेशनों पर रूकेगी। इस ट्रेन में चेयरकार के दो, शयनयान श्रेणी के सात व साधारण श्रेणी के छह कोच लगेंगे ।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*