"पहल-स्वयं करें, फिर समाज को करें जागरूक" - महिला शिक्षक संघ वाराणसी मंडल ने महिला दिवस के उपलक्ष्य पर इस मंत्र को अपनाया
चंदौली जिले में महिला शिक्षक संघ - मंडल वाराणसी के सभी जिला कार्यकारिणी पदाधिकरियों ने अपने मंडलाध्यक्ष डॉक्टर सुनीता तिवारी के नेतृत्व में महिला दिवस को बहुत ही अनूठे रूप में मनाया।
महिला सशक्तिकरण की कड़ी में महिलाओं को स्वास्थ संबंधी जानकारी और जागरूकता पहुँचाने के लिए, सबसे पहले खुद को करें जागरूक और जानकार फिर सँवारे समाज और संसार। इस मूल मंत्र के साथ स्त्री परामर्श क्लिनिक वारणसी में कार्यशाला का आयोजन हुआ जहाँ मुख्य अतिथि के तौर पर मंडलाध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी का स्वागत स्त्री परामर्श क्लिनिक की निदेशिका अर्चना गौर ने किया।
अपने संबोधन में मंडलाध्यक्ष ने बताया कि बहुत सी ऐसी छोटी छोटी स्वास्थ संबंधित जानकारियां और सावधानियां हैं जिन्हें या तो हम सब जानते नहीं या जानते हैं तो मानते नहीं और एक समय बाद उसके दुष्परिणामों से ग्रसित हो जाते हैं। इसलिए हमें पहले स्वयं के लिए पहल करना है फिर ये अपने सभी महिला साथियों तक पहुंचना है। तद्पश्चात सभी जिला कार्यकारिणी सदस्यों को मेजबान संस्था के निदेशिका द्वारा विषय संबंधित जानकारी दी गयी और कार्यक्रम के अंत में महिला दिवस के सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र सौंपा गया।
कार्यशाला में कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी जिसमें गाजीपुर जनपद की जिलाध्यक्ष सुश्री प्रीति सिंह,महामंत्री श्रीमती शीला सिंह,वाराणसी जनपद की जिलाध्यक्ष श्रीमती छवि अग्रवाल, महामंत्री दीप्ति मिश्रा व हेमलता वर्मा, प्रीति अग्निहोत्री,सुचिता पांडे, वंदना वर्मा, इरा सिंह,अल्का सिंह, प्रतिभा प्रजापति, अनुपमा सिंह, भाग्यवती सिंह, दीप्ति सिंह, सुप्रिया जयसवाल, अंकिता सिंह, सहित स्त्री परामर्श क्लिनिक की सभी कर्मचारी और स्थानीय महिलाएं उपस्थित रहीं।
ध्वनिमत से ये मांग रखी गयी कि ऐसे कार्यशाला का आयोजन ब्लॉक स्तर पर भी किया जाए, ताकि ज्यादा से ज्यादा हमारी महिला शिक्षिका साथी लाभान्वित हो सकें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*