लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर अत्याचार न करने की योगी सरकार को सलाह, आप नेता ने की यह मांग
चंदौली जिले में संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी की सरकार पूरी तरह से लोकतांत्रिक हो गई है, वह लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर लगातार हमला कर रही है। स्वतंत्र पत्रकारों का उत्पीड़न कर रही है तथा पत्रकार बंधुओं को योगी जी की सरकार जेल भेज रही है । विपक्ष की आवाज, छात्रों बेरोजगारों की आवाज, महिलाओं के उत्पीड़न के विरोध में उठ रही आवाज योगी सरकार पुलिस के बल पर दबाने का काम कर रही है।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि चंदौली के पत्रकार कार्तिकेय पांडेय और रोहित तिवारी को भाजपा विधायक के कहने पर जिस तरह से दलित उत्पीड़न अधिनियम (एस सी एस टी एक्ट) के फर्जी मुकदमे में जिस तरह फंसाया गया है वह लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा है। मोदी जी कभी भारत समाचार चैनल के दफ्तर पर और दैनिक भास्कर समाचार के दफ्तर पर इसलिए छापा मरवाते हैं कि स्वतंत्र रूप से काम करने वाले पत्रकार सरकार की कमियों, भ्रष्टाचार को उजागर करते हैं । वहीं योगी जी की सरकार उन पत्रकारों को अपने पुलिस के बल पर रोकने का काम कर रही है। जो स्वतंत्र रूप से अपनी पत्रकारिता कर रहे हैं और सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करने का कदम कर रहें हैं। इसे आम आदमी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी ।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि भाजपा के चकिया विधान सभा के विधायक शारदा प्रसाद ने अपने प्रभाव का गलत इस्तेमाल करते हुए जिस तरह से चंदौली के पत्रकार कार्तिकेय पांडेय और रोहित तिवारी पर फर्जी एससी एसटी का मुकदमा दर्ज कराया है वह लोकतंत्र के लिये बेहद खतरनाक व गंभीर चिंता का विषय है। उन दोनों पत्रकार बंधुओं का कसूर सिर्फ इतना था कि उन्होने विधायक शारदा प्रसाद जी के काले कारनामों से जनता को अवगत कराया । इससे माननीय विधायक जी इतने बौखला गए कि तुरंत एस• सी• एस• टी• एक्ट की धाराओं में फर्जी एफ• आई • आर • दर्ज करा दी और पुलिस ने ऐसी तत्परता दिखाई जैसे किसी बडे अपराधी के लिये भी नहीं दिखाती है और एक पत्रकार भाई कार्तिकेय पांडेय को पकड़कर जेल में डाल दिया ।
संतोष कुमार पाठक "एडवोकेट" ने मांग की कि चंदौली के पत्रकार कार्तिकेय पांडेय को अविलंब रिहा किया जाए तथा कार्तिकेय पांडेय और रोहित तिवारी का मामला तुरंत वापस लिया जाए , नहीं तो आम आदमी पार्टी बडा आंदोलन करने को बाध्य होगी ।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी देश में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए हमेशा आगे रहेगी और ऐसे कुकृत्य के लिए सरकार का जोरदार विरोध करेगी ।
संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने मांग की कि चकिया के विधायक शारदा प्रसाद का अविलंब इस कुकृत्य के लिए माफी मांगे और योगी सरकार ऐसी फर्जी एफ आई आर लिखने वाले इंस्पेक्टर व क्षेत्राधिकारी को अविलंब निलंबित करे और प्रदेश भर में पत्रकार बंधुओ पर हो रहे उत्पीड़न को रोके।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*